Tejas khabar

फिल्म ‘भोला’ का गाना आधा मैं आधी वो रिलीज

फिल्म 'भोला' का गाना आधा मैं आधी वो रिलीज

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की आने वाली फिल्म भोला का नया गाना ‘आधा मैं आधी वो’ रिलीज हो गया है। अजय देवगन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म भोला को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म भोला का नया गाना ‘आधा मैं आधी वो’ रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को बी प्राक ने गया है और इसके लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे है।

यह भी देखें : डाइटीशियन पर हर महीना एक लाख रुपये खर्च करती है तापसी पन्नू

अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ दक्षिण भारतीय फिल्म कैथी की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में अजय के अलावा तब्बू, गजराज राव, दीपक डोबरियाल जैसे सितारे नजर आएंगे। भोला का निर्देशन भी अजय देवगन ने किया है। यह फिल्म 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Exit mobile version