सीतापुर । उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के थाना रामकोट अंतर्गत गुरुवार की दोपहर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक युवक की मृत्यु हो गई और उसकी मां घायल हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेजा पुलिस के अनुसार तुरंतनाथ (30) पुत्र गजराज निवासी फतेहपुर थाना महोली अपनी मां की आंख का इलाज कराने सीतापुर जा रहा था।
यह भी देखें : माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ औरैया ने उपलब्ध कराई सहायता राशि
ग्राम अर थाना के पास एक अज्ञात वाहन से उसकी बाइक को टक्कर लग गई इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मृत्यु हो गई ।
उसकी मां को पुलिस ने घायल अवस्था में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई करते हुए सब को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात वाहन का अभी पता नहीं चल पाया है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।