औरैया। दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम उमरी में मामा के यहां आए किशोर रौनक पुत्र सुनील(16) निवासी दिल्ली अपने बड़े भाई अंशुल (18)और मामा का लड़का कमल(20) पुत्र कमलेश निवासी उमरी के साथ नहर में नहाने के लिए कैजंरी गांव के पास गए थे । नहर में पानी अत्यधिक होने के कारण तीनों युवक पानी में डूबने लगे वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दो युवक अंशुल और कमल को बचा लिया लेकिन रौनक पानी में डूब गया किसी तरह उसे निकाल कर दिबियापुर सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
यह भी देखें : मथुरा में पुलिस पार्टी पर हमले के चार आरोपी गिरफ्तार
सूचना मिलते ही परिवार में मातम सा छा गया । सूचना पर पहुंचे सीओ औरैया महेंद्र प्रताप सिंह सहित दिबियापुर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और शव का पंचायतनामा भरकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए चिचोली भेज दिया । क्षेत्राधिकारी महेंद्र पाल सिंह ने मामले को संज्ञान में लेकर बताया कि रौनक पुत्र सुनील जोकि दिल्ली का मूल निवासी है अपने मामा के यहां दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम उमरी में आया था अपने बड़े भाई अंशुल एवं मामा के लड़के कमल के साथ कैंजरी बम्बा के समीप नहर में नहाने गया था।नहर में अचानक अधिक गहराई में चले गए जहां वह डूबने लगे वहां पर मौजूद लोगों ने अंशुल और कमल को सुरक्षित बचा लिया । लेकिन रौनक नहर में डूब गया किसी तरह निकालकर स्वास्थ्य समुदाय केंद्र दिबियापुर लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।