तेजस ख़बर

औरैया में हर्ष फायरिंग से तिलक चढ़ाने आए युवक की मौत

औरैया में हर्ष फायरिंग से तिलक चढ़ाने आए युवक की मौत
औरैया में हर्ष फायरिंग से तिलक चढ़ाने आए युवक की मौत

औरैया। शासन प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद हर्ष फायरिंग पर रोक नहीं लग पा रही है। यूपी के औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र में बुधवार रात तिलकोत्सव के दौरान की गई हर्ष फायरिंग में तिलक चढ़ाने आए लड़की के चचेरे भाई की मौत हो गई। इससे कार्यक्रम स्थल पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों व ग्रामीणों से बातचीत कर मामले की जांच की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक नामजद व दो-तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।

यह भी देखें : शाहजहांपुर में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपर्णा गौतम बनी पुलिस अधीक्षक औरैया , एसपी औरैया सुनीति का अमरोहा ट्रांसफर

औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव मदा का पुरवा में आगरा के ताज गंज थाना क्षेत्र के गांव अहीर बरौली निवासी नारायण सिंह अपनी बेटी खुशबू का तिलक चढ़ाने के लिए परिवारी जनों व रिश्तेदारों के साथ बुधवार शाम पहुंचे हुए थे। रात करीब 8:30 तिलक उत्सव की रस्म के दौरान हर्ष फायरिंग की गई। इसमें लड़की का चचेरा भाई छोटे पुत्र जयपाल गोली लगने से गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। हादसे से घटनास्थल पर कोहराम मच गया घायल युवक को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। लड़की के पिता नारायण सिंह की तहरीर पर दिबियापुर थाने में राजू पुत्र गेंदालाल निवासी उटकपुरा थाना फफूंद व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह भी देखें : इटावा में डंपर की चपेट में आए दो किशोरों की मौत, दो अन्य गंभीर घायल

Exit mobile version