Tejas khabar

ससुराल आये युवक की ट्रेन से कटकर हुयी मौत

ससुराल आये युवक की ट्रेन से कटकर हुयी मौत
ससुराल आये युवक की ट्रेन से कटकर हुयी मौत

अछल्दा ।अपनी ससुराल में लगभग एक सप्ताह पहले झण्डा चढ़ाने आया युवक कल शाम ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी कल ही वह वापिस काम पर जाना चाहता था लेकिन ट्रेन छूटने के बाद वह नहीं जा पाया था l थाना क्षेत्र के ग्राम गनेश के अडडा निवासी ईश्वर दयाल के यहां अपनी ससुराल में लगभग 1 सप्ताह पहले 16 अप्रेल को नेहरू पुत्र देशराज उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी ग्राम जिगनी जनपद हरदोई अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ आया था |

यह भी देखें : पुलिस चौकी से चंद कदम दूर खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली चोरी

ससुराली जनों ने बताया कि कल शाम लगभग साढ़े 7 बजे गांव के बगल से निकली मालगाड़ी कॉरिडोर के रेलवे ट्रैक पर चला गया सामने से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी ससुरालीजनों ने बताया कि कल शाम को पैसेंजर ट्रेन से वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ वापिस पानीपत जा रहा था जहाँ पर वह प्राइवेट नोकरी कर अपने बच्चों का भरण पोषण करता था वह कालका मन्दिर लखना में 16 तारीख को झण्डा चढ़ाया गया था उसी में शामिल होने वह अपनी ससुराल आया था मृतक की पत्नी नीता एवं दोनों बच्चे नन्दनी एवं किशन का रो रो कर बुरा हाल है l पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया है l

Exit mobile version