सी एच सी अजीतमल मे डाक्टर ने किया मृत घोषित
अजीतमल | क्षेत्र के बिरूहनी गांव में एक युवक पडोसी के घर के कमरे मे पड़ा मिला। डाक्टर द्वारा मृत घोषित करने पर स्वजनों ने पुलिस को पोस्टमार्टम कार्यवाही के लिए सूचना दी। बिरुहनी गांव निवासी नित्यानंद दुबे किसान है। बड़े पुत्र अमित का विवाह हो चुका है। दूसरा पुत्र आशीष और सबसे छोटा पुत्र रजनीश दुबे ( 22 वर्ष) और पत्नी सरोज सभी संयुक्त रूप से घर मे रहते है। रविवार की सुबह करीब सवा सात बजे पड़ोसी विनय सेंगर के घर पर बच्चों ने उसे घर मे खराब हुई लाइट को देखने के लिए बुलाया। विनय कहीं बाहर गया हुआ था।
यह भी देखें : अतिक्रमण की शिकायतों पर योगी ने जताई नाराजगी
कुछ देर बाद बच्चो ने शोर मचाते हुए स्वजनों को आवाज दी। स्वजन विनय के घर पहुंचे तो रजनीश को कमरे मे पड़ा देख जानकारी की। कोई जानकारी न मिलने पर स्वजन रजनीश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले आये जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर की ओर से कोतवाली पुलिस को मेमो भेजा गया। कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि सी एच सी अजीतमल से डॉक्टर द्वारा मेमो भेजा गया था। मृत हुए रजनीश के पिता नित्यानंद दुबे की ओर से पोस्टमार्टम कराये जाने की सूचना दी गई है। ताकि मृत्यु का कारण पता चल सके। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।