बांदा । उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बबेरू थाना क्षेत्र में रविवार को तड़के खेत में सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
घटना की सूचना पर समस्त पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और घटना स्थल का मौका मुआयना किया। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि भदेहदू गांव के हार में रविवार को तड़के यह घटना उस समय हुई, जब जितेंद्र (25) नामक युवक अपने भाई रोहित के निकट खेत में सो रहा था । इसी दौरान गांव के ही राम मिलन नामक कथित युवक ने जितेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी, जिसे गोली मारते हुए मृतक के भाई ने देख लिया। घटना के बाद राम मिलन मौके से फरार हो गया।
यह भी देखें : भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में युगपुरुष स्वामी श्री परमानंदगिरि जी महाराज का किया गया भव्य स्वागत
उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस ने सर्विलांस व फॉरेंसिंक टीम और डॉग स्क्वायड द्वारा घटनास्थल का विस्तृत निरीक्षक कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना का मुकदमा पंजीकृत कर नामजद राममिलन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना का कारण खेत में बकरी चराने को लेकर हुआ विवाद बताया गया। अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार घटना की विस्तृत छानबीन जारी है, जिसमें मिले साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।