- दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल , सैंफई रिफर
- सड़क पर घिसटने से बाइक में लगी आग
फफूंद (औरैया)। जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम देवरपुर के दो युवक बाइक से औरैया किराने का सामान लेने गये थे। वापस आते समय अजलापुर मोड़ पर आज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे दोनों युवक बाइक से उछल कर दूर जा गिरे और गम्भीर रूप से घायल हो गये वहीं उनकी बाइक भी घिसटती हुई दूर जाकर गिरी जिससे उसमें आग लग गयी । राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया तथा दूसरे को गम्भीर हालत में सैफई के लिए रिफर कर दिया है।
यह भी देखें : राजस्व अधिवक्ताओं की 21 वे दिन भी हड़ताल जारी
मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे थाना क्षेत्र के गांव देवरपुर निवासी 24 वर्षीय सचिन दोहरे पुत्र करन सिंह अपने मित्र अंकुश पुत्र सुरेश उर्फ कल्लू के साथ में बाइक से औरैया में किराने का सामान लेने गया था। दोपहर को वापस अपने गांव आ रहा था जैसे ही वह फफूंद औरैया मार्ग पर स्थित अजलापुर मोड़ के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहे किसी आज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी । टक्कर इतनी भयंकर थी की दोनों युवक रोड के किनारे झाड़ियों में उछल कर जाकर गिरे और बाइक घिसटती हुई दूर जाकर गिरी बाइक के घिसटने से उसमें आग लग गई।
यह भी देखें : आशा कर्मियों ने मानदेय भुगतान को लेकर उठाई आवाज
राहगीरों के देखने पर तत्काल एम्बुलेंस को सूचना दी गई । सूचना के करीब आधा घंटे बाद पहुंची एम्बुलेंस घायलों को लेकर जिला अस्पताल गई जहां पर डॉक्टरों ने सचिन को मृत घोषित कर दिया तथा दूसरे युवक को उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए उसे सैफई के लिए रिफर कर दिया गया है। घटना के बाद वहां पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। मृतक अपने दो भाई व एक बहिन में सबसे छोटा था। अचानक घटी इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया ।