बिधूना क्षेत्र के रुरु खुर्द गांव की घटना, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
औरैया। जिले के बिधूना क्षेत्र के रुरुखुर्द गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक ने गत रात गांव के पास ही आम के पेड़ पर अंगौछा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
यह भी देखें… राम मंदिर निर्माण की तारीख को लेकर ट्रस्ट की बैठक 18 जुलाई को
थाना बिधूना की रूरूगंज चौकी क्षेत्र के गांव रूरूखुर्द निवासी रोहित यादव (27) ने बीती रात्रि अपने मकान से दो सौ मीटर की दूरी पर आम के पेड़ से अंगौछा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों से मिली जानकारी पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
यह भी देखें… औरैया में तमंचा दिखा बाइक, मोबाइल व नगदी लूटी
बताया गया कि रोहित अपने घर पर अकेला था उसके माता, पिता, चाचा की बहुत पहले मृत्यु हो चुकी थी। वह रूरूगंज में रिटायर्ड सिपाही रामबृक्ष यादव के यहां रहकर काम करता था और अपनी खेती करके भरण पोषण करता था। उसकी एक बहन पिंकी थी जिसकी रामबृक्ष के सहयोग से करीब दो वर्ष पूर्व शादी कर दी थी। बताया गया कि अकेला होने के कारण वह आठ माह पूर्व एक महिला की बिदा करा लाया था और उसी के साथ रहता था।
यह भी देखें… 18 दिन पहले हुई थी युवक की शादी संधिध्य परिस्थितियों में हुई मौत
रोहित तीन दिन पूर्व उक्त महिला को अपनी बहन के यहां छोड़ आया था और आज रात्रि करीब 10ः30 बजे घर से निकल कर दो सौ मीटर की दूरी पर आम के पेड़ से अंगौछा के सहारे लटककर आत्महत्या कर ली।