विद्युत विभाग की लापरवाही का मामला
इटावा: जिले में फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के विजय नगर सब्जी मंडी में बिजली विभाग की लापरवाही से बड़ी घटना हो गई। यहां रेलवे क्रॉसिंग के समीप झोपड़ी में जीवन यापन करने वाले 35 वर्षिय युवक की हैंडपंप में आ रहे करंट से मौत हो गई। दरअसल देर रात खराब मौसम के कारण 11 हजार वोल्टेज की लाइन टूटकर हैण्डपम्प पर गिर गई और रात भर किसी विद्युत कर्मी ने इसकी सुध नही ली विद्युत विभाग की इस लापरवाही के चलते सुबह के समय नल से पानी भरने गए युवक के हैण्डपम्प छूते ही करंट की चपेट में आकर जलकर दर्दनाक मौत हो गई,घटना के समय एकत्रित हुए स्थानीय लोगों की सूचना के बाद भी न तो वहां विद्युत विभाग का कोई अधिकारी पहुंचा और न ही कोई अन्य प्रशासनिक अधिकारी इति श्री करने को थाना पुलिस मात्र घटनास्थल पर पहुंची।