औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के फफूंद क्षेत्र में शुक्रवार सुबह बिजली गिरने से खेत में काम कर रही महिला की मौत हो गई।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के गांव माखनपुर में आज सुबह हल्की बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रही किरण देवी (27) की मौके पर मौत हो गई। पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने महिला के परिजनों को सूचना दी।
यह भी देखें : नेशनल हाइवे पर ब्रेक लगाने से ट्राला में घुसी डीसीएम, ड्राइवर और हेल्पर घायल
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने महिला को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने महिला को देखते मृत घोषित कर दिया। महिला सास ने बताया कि बहू सुबह पांच बजे खेत पर काम करने गई थी। वहीं पर उसके ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। सीओ राममोहन शर्मा ने बताया कि माखनपुर निवासी किरण देवी सुबह अपने खेत पर मूंगफली की फसल को एकत्रित करने गई थी, अचानक उसके ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।