Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेश प्रयागराज में दो बच्चियों के साथ महिला ने की आत्महत्या

प्रयागराज में दो बच्चियों के साथ महिला ने की आत्महत्या

by Tejas Khabar
प्रयागराज में दो बच्चियों के साथ महिला ने की आत्महत्या

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के घूरपुर क्षेत्र में सोमवार को एक महिला ने अपनी दो बच्चियों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के जसरा रेलवे स्टेशन के फाटक के पास एक महिला ने अपने दो बच्चियों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर लिया। महिला की शिनाख्त लालापुर थाना क्षेत्र के चिल्ला गौहानी गांव निवासी अंजना यादव (28) के रूप में की गयी।

यह भी देखें : काशी की जनता का आभार जताने मोदी मंगलवार को आयेंगे

उन्होंने बताया कि मृतका की बड़ी बेटी समीक्षा की उम्र पांच वर्ष जबकि स्वेच्छा की उम्र करीब तीन वर्ष है। मृतका का पति मुंबई में रहकर कहीं काम करता है। उन्होंने बताया कि मृतका के देवर से पूछताछ में पता चला कि सुबह अंजना ने फोन से अपने पति से बातचीत किया था। उसी दौरान दोनो के बीच कुछ बहस हुई थी। इसमें कितनी सच्चाई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You may also like

Leave a Comment