Tejas khabar

पति की मौत से टूटी महिला ने कुंए में छलांग लगा कर दी जान

कुएं से महिला का शव निकालने की कवायद में जुटे ग्रामीण
कुएं से महिला का शव निकालने की कवायद में जुटे ग्रामीण

रेस्क्यू टीम ने 130 फीट गहरे कुएं से शव निकाला ,पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

इटावा। जिले के उदी क्षेत्र के थाना पछाय गांव के लखनपुरा में पति की मौत के बाद खुद को असहाय महसूस कर रही एक 50 वर्षीय महिला ने कुएं में कूदकर जान दे दी। लखनपुरा निवासी महिला रामश्री के पति मनोज तिवारी की कुछ समय पहले मौत हो गई थी। तभी से महिला लगातार मानसिक तनाव का सामना कर रही थी। बताया जाता है कि इसी तनाव के कारण महिला अपने ही घर के नजदीक एक पुराने कुएं में जा गिरी।

यह भी देखें :सरकार व्यापारियों का 4 माह का बैंक ब्याज व बिजली का बिल माफ करे

कुएं की गहराई तकरीबन 135 फिट बताई जाती है। मौके पर पछायगांव थाना पुलिस व फायर बिग्रेड व रेस्क्यू टीम द्वारा पहुंच कर रेस्क्यू किया गया । महिला के शव को पुलिस ने रेस्क्यू करके कुंए से निकाला। थाना प्रभारी पछायगांव ने बताया कि घर वालों ने तहरीर दे दी है। गांव वालों ने यह भी बताया कि महिला मानसिक पीड़ा से लंबे समय से परेशान थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेजा है।

यह भी देखें :शराब की तस्करी करने वाले पांच शातिरों को दबोचा, 17 कार्टून शराब भी बरामद

Exit mobile version