Tejas khabar

मेजर ध्यानचंद खेल रत्न की घोषणा से झांसीवासियों में खुशी की लहर

मेजर ध्यानचंद खेल रत्न की घोषणा से झांसीवासियों में खुशी की लहर
मेजर ध्यानचंद खेल रत्न की घोषणा से झांसीवासियों में खुशी की लहर

झांसी । देश में खेल जगत के सर्वोच्च सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड करने के केंद्र सरकार के फैसले से “ दद्दा” की कर्मभूमि झांसी में खेलप्रेमियों और सभी वर्गों के लोगों के साथ साथ उनके परिजनों में जबरदस्त खुशी का माहौल है।

यह भी देखें : पीएम मोदी ने ई रूपी लांच किया, योजनाओं के क्रियान्वयन में रुकेगा भ्रष्टाचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी कि “ देश को गर्वित कर देने वाले पलों के बीच अनेक देशवासियों का ये आग्रह भी सामने आया है कि खेल रत्न पुरस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद जी को समर्पित किया जाए। लोगों की भावनाओं को देखते हुए, इसका नाम अब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार किया जा रहा है।

यह भी देखें : बीजेपी सांसदों ने पीएम से की मुलाकात, असम मिजोरम मुद्दे पर कांग्रेस पर लगाया राजनीति करने का आरोप

प्रधानमंत्री के इस ट्वीट के साथ ही झांसीवासियों में जबरदस्त खुशी की लहर दौड़ गयी। हॉकी की जाने माने खिलाड़ी और मेजर ध्यानचंद के बेटे अशोक ध्यानचंद ने सरकार की इस पहल का स्वागत किया और इसे एक गौरवशाली निर्णय बताया। पहले ओलंपिक, वर्ल्ड कप और कॉमनवेल्थ खेलों में मेडल जीतने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों को यह पुरस्कार दिया जाता था और अब यह पुरस्कार हॉकी के बादशाह और जादूगर कहलाने वाले मेजर ध्यानचंद के नाम से दिया जायेगा । यह एक गौरवशाली और सराहनीय निर्णय है । खेल पुरस्कार का नाम खिलाड़ी के नाम से ही होना चाहिए।

यह भी देखें : पीएम मोदी 9 अगस्त को कर सकते है सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता भारत के लिये होगा ऐतिहासिक पल

इस घोषणा के बाद खिलाड़ियों ने यहां दद्दा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर मिठाई बांटी। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी के अध्यक्षता में हुहई बैठक में सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया गया और व्यापारियों ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। महानगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने कहा कि यह झांसी और बुंदेलखंड के लिए गौरव की बात है।

Exit mobile version