इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा लूट गिरोह के एक वाछिंत अभियुक्त को लूटे हुए मोबाइल सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
यह भी देखें… एक्सप्रेस वे निर्माण में लगे 34 मजदूर मिल चुके संक्रमित
थाना सिविल लाइन पुलिस टीम द्वारा आईटीआई चौराहे पर सवाहन चैकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि पॉलिटेक्निक के पीछे राहतपुरा मौहल्ले की सडक पर एक संदिग्ध व्यक्ति खडा है । पुलिस टीम सूचना के आधार पर उक्त स्थान पर पहुंची तो वहां एक व्यक्ति खडा हुआ था । उक्त व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम को अपनी ओर आता हुआ देखकर भागने का प्रयास किया गया तो उसे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर घेरकर पकड लिया गया ।
यह भी देखें… सीएम योगी ने प्रस्तावित श्रीराममंदिर की भूमिपूजन की तैयारी का लिया जायजा
गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 01 मोबाइल वन प्लस कम्पनी का फोन बरामद हुआ। जिसके बारे में पूछने पर बताया कि यह मोबाइल उसने अपने अन्य 02 साथियों के साथ गत 19 जून को नुमाईश चौराहे से डीएम चौराहे की ओर आ रहे एक व्यक्ति से लूटा था। जिसके सम्बन्ध में थाना सिविल लाइन पर अभियोग पंजीकृत किया गया था । उसके दो साथियों को 20 जून को ही जेल भेज दिया गया था । पुलिस पूछताछ में यह तथ्य भी प्रकाश में आया कि 28 फरवरी को गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा थाना बलरई क्षेत्रान्तर्गत पाठक विद्यालय के सामने जाखन गांव के पास दिल्ली से वापस अपने गांव नगला तौर लौटते समय उनसे आभूषण, दो मोबइल व 5000 रुपए लूट लिये थे जिसके संबंध में थाना बलरई में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
यह भी देखें… बढ़ती जा रही औरैया में मुश्किल, 25 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 250/2020 धारा 392 भादवि में धारा 411 की बढोत्तरी की गयी है। अभियुक्त गौरव कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी नगला किन्नर थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद के पास सेमोबाइल वन प्लस कम्पनी(लूटा हुया बरामद हुआ है