A truck going to Bihar after loading mustard oil overturned uncontrollably, a dozen people including the driver were injured

औरैया

सरसों का तेल लोड कर बिहार जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, चालक समेत दर्जनभर लोग घायल

By

April 06, 2021

औरैया। जिले के कोतवाली औरैया क्षेत्र के अंतर्गत गल्ला मंडी के सामने हाइवे पर ग्वालियर से सरसों का तेल लादकर बिहार जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रक में सवार 12 सवारियों में चालक समेत पांच लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस व यातायात पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को तत्काल ट्रक से बाहर निकालकर 50 शैय्या अस्पताल भिजवाया। मूल रूप से जनपद फिरोजाबाद थाना रसूलाबाद के प्रेमनगर डाकबंग्ला निवासी गुलाम नबी अपने परिवार के 8 सदस्यों समेत दो बच्चों साथ अपने भाई की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए कालपी जा रहे थे। जैसे ही वह लोग नेशनल हाईवे पर स्थित मंडी समिति के सामने पहुंचे कि तभी चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर पर जाकर पलट गया। राहगीरों द्वारा ट्रक में फंसे लोगों को निकाला गया। गुलाम नबी ने बताया कि घायलों में उसकी 22 वर्षीय पुत्री बेबी अंजुम, 16 वर्षीय पुत्र इस्तकार, 35 वर्षीय पुत्री अफसरी बेगम एवं 60 वर्षीय उसकी पत्नी सरवरी बेगम घायल हो गई।

चिकित्सकों ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए सैफई रेफर कर दिया। घायल सरवरी बेगम ने बताया कि उसकी भतीजी का विवाह आज है और शाम को बारात आनी है इसलिए वह लोग कालपी जा रहे थे। ट्रक पलटने की जानकारी होते ही जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने स्थिति की जानकारी ली। सूचना मिलते ही एसडीएम सदर रमेश चंद्र यादव, सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव भी मौके पर पहुंच गए। घटना को देखते हुए फायर बिग्रेड की गाड़ी को भी मौके पर बुलाया गया। कोतवाली के एसएसआई बीपी रस्तोगी ने बताया कि बाइक सवार को बचाने के दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर के ऊपर पलट गया।