जल निकासी के लिये चार डीजल पंप सेट खरीदे जाने के साथ नाला सफाई जल्द कराने पर जोर दिया गया
दिबियापुर। बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय में नव गठित बोर्ड की पहली बैठक हुयी । नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्र की अध्यक्षता में हुयी बैठक में कुल सत्रह प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास हुये । सभी सभासदों ने कुल पन्द्रह वार्डो के सड़क तथा नाली निर्माण कार्य लिखाये । इसके अलावा पूरे नगर में मार्ग प्रकाश व्यवस्था दुरस्त करने के लिये 500 एलईडी लाइटे क्रय किये जाने की सहमति बनी । जल निकासी के लिये चार डीजल पंप सेट खरीदे जाने के साथ नाला सफाई जल्द कराने पर जोर दिया गया ।
यह भी देखें : योग के प्रति हर सम्भव सहयोग का भरोसा _ राघव मिश्रा
इसके अलावा नगर पंचायत कार्यालय के सौन्दर्यीकरण कराने के साथ जेनरेटर मंगाने पर प्रस्ताव पास हुये । अध्यक्ष एवं सभासदों के अलावा विधायक प्रतिनिधि की ओर से एक- एक प्रस्ताव लिखाये गये । विधायक प्रतिनिधि अजय पोरवाल ने नये भवनों को नगर पंचायत में दर्ज कराने का प्रस्ताव दिया गया । बैठक में अधिशाषी अधिकारी विजय सक्सेना ने बताया कि सफाई व्यवस्था से सम्बधित सामान जल्द क्रय किया जायेगा । बैठक में अध्यक्ष राघव मिश्र के अलावा सभासद राहुल दीक्षित , गौसिया बानो , सुशीला पोरवाल , राहुल अम्बेडदिबियापुर नगर पंचायत में हुयी प्रथम बोर्ड की बैठकमें कुल सत्रह प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास हुये |
यह भी देखें : सर पर ईट लगने से महिला की मौत
जल निकासी के लिये चार डीजल पंप सेट खरीदे जाने के साथ नाला सफाई जल्द कराने पर जोर दिया गया
दिबियापुर । बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय में नव गठित बोर्ड की पहली बैठक हुयी । नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्र की अध्यक्षता में हुयी बैठक में कुल सत्रह प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास हुये । सभी सभासदों ने कुल पन्द्रह वार्डो के सड़क तथा नाली निर्माण कार्य लिखाये । इसके अलावा पूरे नगर में मार्ग प्रकाश व्यवस्था दुरस्त करने के लिये 500 एलईडी लाइटे क्रय किये जाने की सहमति बनी । जल निकासी के लिये चार डीजल पंप सेट खरीदे जाने के साथ नाला सफाई जल्द कराने पर जोर दिया गया । इसके अलावा नगर पंचायत कार्यालय के सौन्दर्यीकरण कराने के साथ जेनरेटर मंगाने पर प्रस्ताव पास हुये । अध्यक्ष एवं सभासदों के अलावा विधायक प्रतिनिधि की ओर से एक- एक प्रस्ताव लिखाये गये ।
यह भी देखें : औरैया में बिजली गिरने से किशोर की मौत
विधायक प्रतिनिधि अजय पोरवाल ने नये भवनों को नगर पंचायत में दर्ज कराने का प्रस्ताव दिया गया । बैठक में अधिशाषी अधिकारी विजय सक्सेना ने बताया कि सफाई व्यवस्था से सम्बधित सामान जल्द क्रय किया जायेगा । बैठक में अध्यक्ष राघव मिश्र के अलावा सभासद राहुल दीक्षित , गौसिया बानो , सुशीला पोरवाल , राहुल अम्बेडकर , अभय प्रजापति , कृष्ण कुमार कश्यप, सचिन गुप्ता , राजी व शर्मा, रिशी पोरवाल , इन्द्र पाल सिंह , संगीता , ममता देवी ,रेखा राजपूत, सीमा , राजेश कुमार आदि के अलावा वरिष्ठ लिपिक नरेन्द्र सिंह राजावत,अमित तिवारी रवि मौजूद रहे।