Home » ठग बना सिपाही कहा सीओ साहब ने थाने मगाये जेवर

ठग बना सिपाही कहा सीओ साहब ने थाने मगाये जेवर

by
ठग बना सिपाही कहा सीओ साहब ने थाने मगाये जेवर
ठग बना सिपाही कहा सीओ साहब ने थाने मगाये जेवर
  • जेवर लेकर ठग हुआ रफू चक्कर
  • सीसीटीवी फुटेज में आया ठग
  • शक होने पर पुलिस को दी सूचना

इटावा । इटावा सर्राफा व्यापारी को मिश्रा सीओ का सिपाही अपने आपको बताकर एक ठग एक लाख पच्चीस हजार रुपये की ठगी करके फरार, हो गया उसने कहा किसी और साहब जेवर देखने के लिए थाने मंगाए हैं जिस पर व्यापारी ने उसे सवा लाख के जेवर सौंप दिए।

कस्बा लखना के महेश्वरी मुहाल में स्थित दीपू वर्मा सर्राफा व्यापारी के साथ दिन शुक्रवार को सुबह के समय एक बाइक पर सवार व्यक्ति आया और अपने आप को मिश्रा सीओ का सिपाही कहकर सर्राफा व्यापारी से करीब एक लाख पच्चीस हजार रुपये के अभूषण लेकर ये बात गया कि ये आभूषण घर पर दिखाने के लिऐ जा रहा हूं और वापसी में पुराने जेवर और बचे पैसे लेकर वापस आता हूं

यह भी देखें : इटावा में रोडवेज बस ट्रॉला से भिड़ी, मासूम समेत 4 यात्रियों की मौत, 2 दर्जन जख्मी

सराफा व्यवसाई दीपू वर्मा ने विश्वास पर जेवर उक्त व्यक्ति को दे दिए जब काफी समय तक बाइक सवार व्यक्ति दुकान के पास नहीं आया तो दुकानदार को शक हुआ और उसने इस घटना की सूचना लखना चौकी प्रभारी नीरज शर्मा को दी,
वहीं पुलिस व स्थानीय दुकानदारों की मदद से जगह-जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकालकर बाइक चालक व्यक्ति की दुकानदार ने पहचान की,

घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे वरिष्ठ उपनिरीक्षक मोहम्मद कामिल ने घटनाक्रम की जानकारी सर्राफा व्यवसाई से ली तथा सराफा व्यवसाई को यह आश्वासन दिया उक्त व्यक्ति को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा,

यह भी देखें : व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में व्यापारियों ने राखी समस्याएं

व्यापारी संगठन ठगी के शिकार व्यापारी के समर्थन में पहुंचे और पुलिस से जल्द मामले का खुलासा करने की मांग की।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News