Home » सड़क पार कर रहे किशोर को कार ने टक्कर मारी, अस्पताल में मौत

सड़क पार कर रहे किशोर को कार ने टक्कर मारी, अस्पताल में मौत

by
रोती बिलखती मृतक किशोर की मां व अन्य परिजनाें को समझाते पुलिस अधिकारी

गुस्साए लोगों ने औरैया में शव सड़क पर रखकर लगाया जाम
पुलिस अधिकारियों ने समझा बुझाकर खुलवाया जाम

औरैया: जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मेरखपुर निवासी एक 12 वर्षीय किशोर मंगलवार को सड़क पार करने के दौरान कार की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के लिए 100 शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उसके बाद परिजनों ने औरैया में ही जिला अस्पताल के सामने सड़क पर शव को रखकर जाम लगा दिया दिबियापुर क्षेत्र के ग्राम मेरखपुर निवासी ऋषभ कुमार 12 वर्ष पुत्र मनोज कुमार मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे अपने घर से आधार कार्ड की फोटो कॉपी कराए जाने के लिए सड़क पार कर रहा था। जैसे ही वह सड़क क्रॉस करने लगा तभी दिबियापुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।

यह भी देखें…100 शैय्या जिला संयुक्त चिकित्सालय को फिर मिला कायाकल्प अवार्ड, तीन लाख मिलेंगे

जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी। सूचना पाकर पहुंचे परिजन आनन-फानन उसे 100 शैय्या अस्पताल ले गये। जहां से डाक्टरों ने गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार के बाद 50 शैय्या अस्पताल औरैया रेफर कर दिया। जैसे ही परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अपने इकलौते पुत्र की मौत की खबर पाते ही मृतक की मां का रो- रोकर बुरा हाल था। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल से शव को निकालकर जिला अस्पताल के सामने रोड पर रख दिया तथा सड़क पर जाम लगा दिया। जाम को खुलवाने के लिए पुलिस ने कड़ी मशक्कत की। मौके पर सीओ अजीतमल कमलेश नारायण पांडे पहुंचे तब जाम खुल सका।

यह भी देखें…सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में प्लाज्मा थेरेपी की शुरूआत

बता दे मृतक किशोर अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था , और उसके एक छोटी बहन है। ग्रामीणों ने बताया कि मनोज कुमार राजस्थान में मेहनत मजदूरी करते थे। मगर लॉकडाउन के बाद यह लोग अपने गांव मेरखपुर आ गये तब से यहीं पर रुके हुए थे। दिबियापुर पुलिस भी औरैया पहुंच गई थी। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि परिजनों ने गाड़ी का नंबर दिया है, गाड़ी पकड़ ली जाएगी। परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News