198
- औरैया पहुँचने पर हुआ जोरदार स्वागत
औरैया। जिले से है। यहां पर्यावरण को बचानेंके लिए मुरथल से नॉर्थ ईस्ट की यात्रा पर निकली युवाओं की टीम का औरैया पहुंचने पर स्वागत किया गया।टीम ने शामिल युवाओं का जोश देखने लायक था उन्होंने औरैया शहर पहुंचकर बताया कि वे नार्थ ईस्ट भ्रमण पर निकले है और पर्यवार्ण को बचाने की मुहिम चला रहे हैं जिसमें हर आदमी को आगे आकर सहयोग करना चाहिए आज पूरे विश्व में पर्यावरण एक बड़ी समस्या हो चुकी है जिसे बचाने के लिए सभी को एकजुट होना पड़ेगा।