Site icon Tejas khabar

बाइक पुलिया से टकराने पर हुए हादसे में बाइक सवार कंपनी में कार्यरत सुपरवाइजर की मौके पर मौत

बाइक पुलिया से टकराने पर हुए हादसे में बाइक सवार कंपनी में कार्यरत सुपरवाइजर की मौके पर मौत

बाइक पुलिया से टकराने पर हुए हादसे में बाइक सवार कंपनी में कार्यरत सुपरवाइजर की मौके पर मौत

औरैया। सहायल थाना क्षेत्र के रेहड़ा गांव के पास बीते सोमवार रात तेज रफ्तार बाइक पुलिया से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोमवार रात को बेल्हूपुर निवासी युवक दिनेश (22) पुत्र महेंद्र कुमार बाइक से सहायल बाजार किसी काम से आया था। काम खत्म करने के बाद वह वापस अपने घर रहा था।

यह भी देखें : अज्ञात कारणों से कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का का नुकसान

जैसे ही वह रेहड़ा गांव के पास पहुंचा ही था। तभी उसकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक कानपुर की एक प्राइवेट कंपनी में सुपरवाइजर था। युवक की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मची रही। मृतक के पिता महेंद्र कुमार गांव में खेती का काम करते हैं।
महेंद्र के तीन पुत्रों में दिनेश सबसे छोटा था। सहायल थानाध्यक्ष गंगा दास गौतम ने बताया कि परिजनों की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version