Site icon Tejas khabar

भीषण गर्मी में अवध में बही भक्तिरस की धारा

भीषण गर्मी में अवध में बही भक्तिरस की धारा

भीषण गर्मी में अवध में बही भक्तिरस की धारा

लखनऊ । तन को झुलसा देने वाली गर्मी और लू के बीच नवाब नगरी लखनऊ समेत समूचे अवध क्षेत्र में ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को महाबली हनुमान की भक्ति की धारा सुबह से देर शाम तक मन को शीतलता प्रदान करती रही। हजरतगंज,आलमबाग,इंदिरा नगर,गोमतीनगर समेत राजधानी लखनऊ का कोई ऐसा कोना नहीं बचा था जहां रामभक्त हनुमान की भक्ति में श्रद्धालु डूबे नजर न आये हों। जगह जगह सुंदरकांड का पाठ होता रहा तो हनुमान चालीसा के मधुर स्वर कानो में अमृत की वर्षा करते रहे। इस अवधि में हर दो कदम की दूरी पर लगे भंडारों में भक्तों ने भगवान के भाेग का आनंद लिया।

यह भी देखें : अमेजन ने लांच किया फायर टीवी स्टिक

श्रद्धा के इस सैलाब में राजनेता,नौकरशाह और बुद्धजीवी समेत समाज के तमाम वर्ग के लोग तन मन से जुटे नजर आये। योगी सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही और मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने भंडारे में शिरकत की और प्रसाद बांटा, वहीं सूचना विभाग प्रांगढ में लगे भंडारे में प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद,सूचना निदेशक शिशिर ने पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया। प्रेस क्लब में लगे पांडाल में वरिष्ठ पत्रकार शिवशरण सिंह और अन्य ने पूजा अर्चना के बाद भंडारे में प्रसाद वितरण किया। लखनऊ में कई निजी संस्थानो ने भी भंडारों का आयोजन किया था जहां दिन से रात तक प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चलता रहा।

Exit mobile version