Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेश झांसी के आईटीआई में छात्रों के प्रशिक्षण के लिए तैयार हो गयी अत्याधुनिक वर्कशॉप

झांसी के आईटीआई में छात्रों के प्रशिक्षण के लिए तैयार हो गयी अत्याधुनिक वर्कशॉप

by Tejas Khabar
झांसी के आईटीआई में छात्रों के प्रशिक्षण के लिए तैयार हो गयी अत्याधुनिक वर्कशॉप

झांसी । उत्तर प्रदेश और टाटा समूह के बीच हुए एक समझौते के तहत वीरांगना नगरी के झांसी स्थित राजकीय औद्याेगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में अत्याधुनिक वर्कशॉप बनकर तैयार हो गयी है। संस्थान के प्रधानाचार्य एस के श्रीवास्तव ने रविवार को यूनीवार्ता के साथ खास बातचीत में कहा “ टाटा टेक्नोलॉजी के साथ हमारे संस्थान ने जो एमओयू (समझौता ज्ञापन) किया है उसके तहत हमारे विभाग में 150आईटीआई हैं जिसमें से 149 में टाटा के वर्कशॉप बन गयी हैं और लगभग 90 प्रतिशत में अत्याधुनिक मशीनरी का भी इंस्टॉलेशन हो चुका है।”उन्होंने कहा “ हमारे संस्थान में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है और आज उसका आखिरी दिन है। प्रवेश प्रक्रिया के बाद टाटा टेक्नोलॉजी के वर्कशॉप में प्रशिक्षण शुरू हो जायेगा। हमारे परंपरागत कोर्स हैं इसके साथ ही हर आईटीआई में टाटा के 11 नये कोर्स भी चयनित किये गये हैं जिसमें से इस वर्ष तीन कोर्स का संचालन किया जायेगा। झांसी आईटीआई में इलेक्ट्रिक वाहन, रोबोटिक्स और मैकेनिक मोटर व्हीकल के कोर्स चलाये जायेंगे।

यह भी देखें : काकोरी कांड शताब्दी समारोह का उद्देश्य राष्ट्रीय नायकों के प्रति सम्मान जगाना है: योगी

श्रीवास्तव ने बताया कि टाटा ने संस्थान को दो स्टाफ भी दिये हैं, उनके दो एसएमई है जो दोनों ही बीटेक की डिग्रीधारक है। यह दोनों ही छात्रों को आधुनिक मशीनों को चलाने , रखरखाव और दूसरी जरूरी जानकारियां देंगे और सिखायेंगे। आईटीआई प्रधानाचार्य ने कहा कि टाटा के सहयोग से यह जो अभिनव प्रयोग राज्य सरकार के प्रयासों से हो रहा है ,वह आईटीआई के लिए बड़ा वरदान है। आईटीआई से पहले जो छात्र प्रशिक्षण लेकर निकलते थे उनके लिए रोजगार पाना एक बड़ी चुनौती रहता था लेकिन टाटा समूह प्रदेश भर की आईटीआई में जिन छात्रों को अपनी वर्कशॉप में प्रशिक्षण देगा उनमें से योग्य आवेदकों को वह अपने यहां नौकरी भी देगा। इस तरह से आईटीआई में प्रशिक्षण पाने वाले छात्रों के लिए अब शत प्रतिशत रोजगार की गारंटी भी रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर की आईटीआई में टाटा समूह के साथ किये गये इस समझौते से छात्रों के कौशल को निखारने और युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की सरकार की मंशा को और मजबूती मिली है।

यह भी देखें : मुठभेड़ में तीन लुटेरे गिरफ्तार

आईटीआई प्रधानाचार्य ने बताया कि झांसी के अलावा गरौठा में स्थित आईटीआई में भी इसी तरह की वर्कशॉप तैयार की गयी है इसके अलावा झांसी जिले के ही उल्दन और मऊरानीपुर में ऐसी दो वर्कशॉप और प्रस्तावित हैं। टाटा टेक्नालॉजी के स्टाफ रामजी यादव और प्रिया तिवारी ने अत्याधुनिक वर्कशॉप के बारे में बताते हुए कहा कि इस वर्कशॉप में थर्मल इंसुलेशन का प्रयोग किया गया है जिससे भीषण गर्मी के समय भी वर्क शॉप के भीतर का तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा ,इससे यहां प्रशिक्षण लेने वाले छात्र एक नियंत्रित माहौल में प्रशिक्षित हो पायेंगे। इसके अलावा अत्याधुनिक मशीनों और इलेक्ट्रिक वाहनों की बेहतर समझ छात्रों में विकसित करने के लिए काफी व्यवस्थाएं की गयी हैं। छात्रों के लिए वातानुकूलित कक्षाओं की व्यवस्था की गयी है और आधुनिक तकनीकों की बेहतर समझ छात्रों में विकसित करने के लिए यह काेर्स डिजाइन किये गये हैं।

You may also like

Leave a Comment