Site icon Tejas khabar

90 लाख की अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

90 लाख की अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

90 लाख की अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में लोकसभा चुनावशांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए,अपराध एव अपराधियों की शुरू धरपकड़ के दौरान,नवाबगंज थाना क्षेत्र में आबकारी एवं पुलिस संयुक्त टीम द्वारा चार किलो अफीम के साथ एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया। इस संबंध में आज यहां जानकारी देते हुए अपरपुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने बताया कि देश के झारखंड प्रांत के जनपद हजारीबाग के थाना विशुन गढ के नागीऊंचा धना का निवासी अंतर राज्यीय कुख्यात अफीम तस्कर विपिन कुमार महंतो एक बैग में झारखंड प्रांत से अफीम कम दामों पर ,अच्छी कमाई के लिए लेकर फर्रुखाबाद जिले के लिए रवाना हुआ।

यह भी देखें : आवारा कुत्तों के हमले में घायल सारस की ग्रामीणों ने बचाई जान

मुखबिर की सूचना पर नवाबगंज थाना प्रभारी निरीक्षक आमोदकुमार सिंह एवं आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार चौबे ने अपने दल बल के साथ थाना क्षेत्र मझना चौराहा मार्केट से रेलवे स्टेशन शमशाबाद मार्ग पर सवारी के इंतजार में खड़े थे। टीम ने तस्कर को शनिवार को दबोच लिया। इसके बाद पुलिस एवं आबकारी टीम द्वारा पकड़े गए इस अफीम तस्कर के कब्जे से चार किलो अफीम , एक अद्दद मोबाइल, 1250 नगदी, एक पैन कार्ड, एक अदद गैस कार्ड, एक अदद इंडिया पोस्ट पेमेंट वैक कार्ड व अन्य कागजात बरामद किए गए। बरामद अफीम की बाजार कीमत 90 लाख बतायी जा रही है1 पुलिस ने आज रविवार को इस अफीम तस्कर के विरुद्ध धारा 08/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजने की कार्रवाई की।

Exit mobile version