Site icon Tejas khabar

शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान का अनुमान

शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान का अनुमान

शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान का अनुमान

शहर के गौशाला रोड पर देर रात्रि लगी आग

औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गौशाला रोड पर स्थित एक पान मसाला की एजेंसी की दुकान पर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे दुकान के अंदर रखा लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया। आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने 1 घंटे की कड़ी में शकत के बाद आज पर काबू पाया, मगर तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका था। गौशाला रोड स्थित मां काली ट्रेडर्स की दुकान है। जिसमें एक पान मसाला की एजेंसी संचालित हो रही थी। सोमवार की देर रात अचानक से दुकान के अंदर से धुआं निकलते देख आसपास के लोगों द्वारा एजेंसी संचालक को मामले की जानकारी दी गई। जैसे ही मामले की जानकारी संचालक को हुई तो वह दौड़कर अपनी दुकान की समीप पहुंचा और उसने दुकान का जैसे ही शटर खोला तो उससे आग की लपटे बाहर की ओर आने लगी।

यह भी देखें : रेलवे क्रासिंग पर लगा जाम, आनन्द बिहार एक्सप्रेस खड़ी हुई

मोहल्ले वालों ने बाल्टी व समर चलाकर आग बुझाए जाने का प्रयास किया। मगर वह नाकाम साबित हुए। वहीं मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने करीब एक घंटे की कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान मालिक खिड़की साहबराय निवासी योगेश कुमार उर्फ लाले ने बताया कि आग में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। बता दे की जिस दुकान में आग लगी है उसमें और रजनीगंधा पान मसाला की एजेंसी थी। वहीं घटना की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड के सीओ तेजवीर सिंह एवं कोतवाली प्रभारी भूपेंद्र राठी अपनी हमराही टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये थे।

Exit mobile version