A reward of 25 thousand rupees and a policeman injured in a police encounter

औरैया

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश व दरोगा घायल

By

August 28, 2020

जिले के एरवाकटरा क्षेत्र में हुई मुठभेड़, दबोचा गया बदमाश

औरैया: जिले के ऐरवाकटरा क्षेत्र में शुक्रवार को दिन में 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में बदमाश व बरौनाकलां चौकी इंचार्ज घायल हो गए, जिन्हें सैंफई के लिए रेफर किया गया है। क्षेत्राधिकारी बिधूना मुकेश प्रताप सिंह ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज मुखबिर ने सूचना दी कि 26 अगस्त की शाम बरौनाकलां चौकी क्षेत्र में बांजरहार व अनुरूद्धापुर के बीच गस्त के दौरान सिपाही देवेश कुमार को गोली मारकर घायल करने वाले बदमाश अनुज निवासी चकरपुर का साथी कन्हैया उर्फ अर्जुन निवासी अचानकपुर कुदरकोट से एरवाकटरा की ओर जायेगा, जिस पर थानाध्यक्ष एरवाकटरा अखिलेश जायसवाल व बरौनाकलां चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र कुमार मय फोर्स तत्परता से उक्त मार्ग पर नहराबोझ के सामने पहुंचे ही थे कि तभी दोपहर करीब 12:40 बजे सामने से लाल रंग की बाइक पर कन्हैया उर्फ अर्जुन आता दिखाई दिया।

यह भी देखें…परिजनों ने 50 लाख की सहायता व सरकारी नौकरी की मांग उठाई

बताया कि पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया तो उसने अपनी बाइक नहराबोझ के जंगल की ओर मोड़ दी, और करीब 50 मीटर अंदर जाकर जंगल में फंस गया, पुलिस ने ललकारा तो उसने तमंचा से पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया जो बरौनाकलां चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र कुमार के हांथ में लगा और वह गंभीर घायल हो गए। जिसके बाद पुलिस ने अपने बचाव में बदमाश पर फायर किया जो उसके पैर में लगा और वहीं गिर गया जिसके बाद पुलिस ने उसे घेर कर पकड़ लिया। बताया कि घायल चौकी इंचार्ज व बदमाश को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ऐरवाकटरा में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज सैंफई के लिए रेफर कर दिया है।

यह भी देखें…औरैया में 5 दिन से लापता बचत अभिकर्ता का शव रेल ट्रैक पर मिला

उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच रही है जो घटना स्थल पर नमूने जुटायेगी। उन्होंने बताया कि उक्त पकड़े गए बदमाश कन्हैया व सिपाही को गोली मारने वाले बदमाश अनुज पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित है। अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने भी मौके पर पहुंच कर जानकारी ली।