अयाना। बीहड़ी क्षेत्र के फरिहा में गुरुवार दोपहर को ग्रामीणों ने कुएं के पास अजगर देख पुलिस को सूचना दी। इसपर वन विभाग के पवन यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू के दौरान अगजर कुएं में अंदर गिर गया।
यह भी देखें : एसडीएम ने दिव्यांग को दिलवाया जमीन पर कब्जा
कुआं जर्जर व सूखा होने के चलते वन विभाग की टीम बिना अजगर पकड़े वापस लौट गई। इससे ग्रामीण दहशत में हैं। पवन यादव ने बताया कि कुआं करीब 60 फीट गहरा है। टीम के पास कुएं में उतरने के लिए सीढ़ी न होने के चलते अजगर नहीं पकड़ा गया। ग्रामीणों को कुएं के पास न जाने के लिए कहा है।