औरैया से बिधूना की ओर जा रहा एक ट्रैक्टर दिबियापुर क्षेत्र में रामगढ़ के पास भसोरा पुल मोड़ पर अनियंत्रित होकर खड्ड में जाकर पलट गया। ट्रैक्टर में दबकर एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। यह हादसा शुक्रवार देर रात रामगढ़-बिधूना मार्ग पर गांव पुर्वा छनन के पास भसोरा पुल मोड़ पर हुआ।यहां एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में गिर गया। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो सीओ सुरेंद्र नाथ, प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा, उपनिरीक्षक कालीचरण पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तुरंत जेसीबी मंगाकर ट्रैक्टर बाहर निकाला गया। ट्रैक्टर के नीचे दबे एक युवक को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
यह भी देखें: झूलते हाई टेंशन तारों से बस मालिक झुलसकर नीचे गिरा
जेब में मिले आधार कार्ड से शव की शिनाख्त श्याम सिंह (45) पुत्र हाकिम सिंह निवासी नगला धौकल कुदरकोट बिधूना के रूप में हुई, पास में ही एक अन्य व्यक्ति भी घायल पड़ा मिला। पुलिस दूसरे व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि ट्रैक्टर से दबकर मरने वाला व्यक्ति ट्रैक्टर सवार था अथवा कोई राहगीर। बताते हैं कि औरैया से नया ट्रैक्टर लेकर दो लोग गांव कुदरकोट जा रहे थे। रास्ते में यह हादसा हो गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। सीओ सुरेंद्र नाथ ने बताया कि ट्रैक्टर में दो व्यक्ति सवार थे। एक व्यक्ति की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति मामूली घायल है। हालांकि जिस स्थान पर ट्रैक्टर पलटा, वहां पर पानी भरा होने के कारण राहत बचाव कार्य में परेशानी अवश्य आई।