Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया बोर्न कैंसर जैसी महामारी से ग्रसित अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने सुबह तड़के ही डीएफसीसी लाइन पर मालगाड़ी के नीचे आकर की खुदकुशी

बोर्न कैंसर जैसी महामारी से ग्रसित अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने सुबह तड़के ही डीएफसीसी लाइन पर मालगाड़ी के नीचे आकर की खुदकुशी

by Tejas Khabar
बोर्न कैंसर जैसी महामारी से ग्रसित अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने सुबह तड़के ही डीएफसीसी लाइन पर मालगाड़ी के नीचे आकर की खुदकुशी
  • कई महीनों से चल रहे थे बीमार एम्स जैसे देश के विश्वसनीय व जाने माने अस्पताल में चल रहा था इलाज
  • 4 लाख रुपये के करीब दवाइयों और थेरेपी आदि के इलाज में हर महीने आता था खर्च नगर में चर्चाओं का दौर जारी आर्थिक स्थिति को बिगड़ते देख की आत्महत्या

कंचौसी/औरैया | करीब 7 बजे सुबह तड़के ही आज कंचौसी रेलवे स्टेशन पर उस समय अचानक चर्चाओं का बाज़ार गर्म हो गया,जब स्थानीय वरिष्ठ नागरिक ,महिलाएं, बच्चे सुबह टहलने निकले,तो पता चला कि कोई व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया है और उसकी मृत्यु हो गयी है।शव को देखकर कुछ लोगों ने जब पहचान करने की कोशिश की तब शव की शिनाख्त कंचौसी के रहने वाले कमलेश त्रिपाठी पुत्र रमाशंकर त्रिपाठी के रूप में हुई,जो कि कंचौसी नहर पुल से कुछ दूरी पर ही मेडिकल स्टोर चलाते थे!पिछले कई महीनों से वो बोर्न कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी से ग्रसित थे।कई जगह दिखाने के बावजूद भी कोई ज्यादा आराम नहीं मिल रहा था! बीमारी भंयकर रूप ले चुकी थी!दिल्ली एम्स में कैंसर विशेषज्ञ को दिखाने के बाद डॉक्टर ने ठीक हो जाने की बात कही।

यह भी देखें : गंगा दशहरा पर मां गंगा की काशी के आचार्यों ने उतारी आरती

जिससे परिवारीजनों को कुछ देर की तसल्ली तो मिल गयी,परन्तु बीमारी ठीक होने,दवा आदि में आने वाले खर्च से परिवार व कमलेश त्रिपाठी चिन्तित हो उठे,इधर बीमारी भी दिन पर दिन भंयकर रूप ले रही थी,आर्थिक स्थिति भी कमजोर हो रही थी।जिस कारण आज सुबह अपने घर के परिवारीजनों से टहलने का कारण बताकर कमलेश त्रिपाठी उम्र लगभग 46 वर्ष ने अपनी जीवन लीला को समाप्त कर दिया!खबर को सुनकर उनके इकलौते पुत्र व परिवारीजनों का रो रो कर बुरा हाल है।इस खबर से पूरे कंचौसी कस्बे में शोक की लहर दौड़ गयी ,खबर सुनकर कंचौसी स्टेशन पर बड़ी संख्या लोगों की आवाजाही शुरू हो गयी,इधर सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे कंचौसी चौकी इंचार्ज ज्ञानेंद्र सिंह भागौर ने अपने हमराही पुलिस बल के साथ मौके पर ही शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया !

You may also like

Leave a Comment