तेजस ख़बर

राज्यसभा सांसद की अध्यक्षता में जन समस्याओं के निराकरण एवं जनपद में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में हुई बैठक

राज्यसभा सांसद की अध्यक्षता में जन समस्याओं के निराकरण एवं जनपद में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में हुई बैठक

औरैया। कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में राज्यसभा सांसद गीता शाक्य की अध्यक्षता में जन समस्याओं के निराकरण एवं जनपद में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में विचार विमर्श हेतु आयोजित बैठक में निर्देशित किया कि जन सामान्य से जुड़ी शासन की जनकल्याणकारी लाभ परक योजनाओं को विभागीय अधिकारी नियमानुसार धरातल पर संचालित करें और इसके लिए जनप्रतिनिधियों से कराए जाने वाले कार्यों की सूची प्राथमिकता के साथ प्राप्त करना सुनिश्चित करें जिससे क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को वरीयता से निस्तारण संभव हो सके इसमें किसी भी विभागीय अधिकारी द्वारा किसी भी प्रकार की हीला हवाली या अनियमितता बरतने जैसी जानकारी प्राप्त होती है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि जनकल्याणकारी योजनाओं/मूलभूत सुविधाओं का लाभ अधिकाधिक अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे जिससे योजना की सार्थकता सिद्ध हो और आमजन की शिकायत भी दूर हो सके।

यह भी देखें : फिरोजाबाद में ट्रक की टक्कर से चाचा की मौत,भतीजा घायल

उन्होंने सभी संबंधितों से कहा कि माननीय प्रतिनिधियों द्वारा प्राप्त जन कल्याणकारी कार्यों की सूची के कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराये यदि समीक्षा के दौरान इसमें किसी प्रकार की कोई शिथिलता /लापरवाही दृष्टिगत होती है तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी किए जाएं और यह निर्देशित किया जाए कि बैठक में अधिकारी स्वयं उपस्थित हो जिससे योजना की प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सके। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई कर्मी सफाई का कार्य करने नहीं पहुंचते हैं जिससे ग्राम पंचायत में गंदगी रहती है और आमजन मानस परेशान होता है साथ ही उन्होंने कहा कि जिला पंचायत की आयोजित बैठक में विभागीय अधिकारी न पहुंचने के कारण कार्यों की समीक्षा नहीं हो पाती है ऐसी स्थिति में विभागीय अधिकारियों का रहना आवश्यक है।

यह भी देखें : श्रेष्ठा योजना के तहत कक्षा 11 में प्रवेश हेतु सागर ने पाई ऑल इण्डिया 488वीं रैंक

बैठक में विधायक दिबियापुर प्रदीप यादव ने अवगत कराया कि शासन द्वारा निर्धारित समयान्तर्गत विद्युत संबंधी समस्या का निस्तारण/ समाधान न होने से पर्याप्त विद्युत आपूर्ति न मिलने के कारण भिन्न-भिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसके लिए अधीक्षण अभियंता विद्युत ने समस्याओं को नोट कर कार्यवाही समय से पूर्ण करने तथा लापरवाही करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु आस्वस्त किया। उन्होंने कहा कि गेल प्लांट के अंतर्गत जाने वाली भूमि के काश्तकारों को रोजगार दिलाया जाए तथा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बनने के कारण भारी वाहनों से क्षतिग्रस्त हुए संपर्क मार्गों को भी नामित संस्था द्वारा ठीक कराया जाए। अध्यक्ष नगर पालिका परिषद औरैया अनूप गुप्ता ने अवगत कराया कि नगर में विभिन्न कार्यदाई संस्थाओं द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी निर्माण सहित अन्य कार्यों के संबंध में अवगत न कराए जाने के कारण उनकी उपयोगिता और गुणवत्ता की जानकारी नहीं होती है इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारी सुनिश्चित कराये कि कार्यों के संबंध में समय से अवगत कराया जाए जिससे कार्यों की उपयोगिता के अनुरूप प्राथमिकता से कार्य कराया जा सके। उन्होंने कहा कि आवास विकास परिषद द्वारा निर्मित भवनों के हस्तांतरण की कार्रवाई नहीं की गई है जिसे कराया जाए।

यह भी देखें : 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ककोर ,दिबियापुर में जगह जगह हुआ योगाब्यास

नगर पंचायत अध्यक्ष दिबियापुर राघव मिश्रा ने नगर में होने वाले जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए वर्षा पूर्व कार्य करने तथा जल निगम द्वारा हर घर नल से जल योजना अंतर्गत जगह-जगह टूटी हुई आरसीसी/खडंजा को ठीक करने तथा विद्युत विभाग द्वारा वेतरतीव ढंग से विद्युत पोल स्थापित करने के कारण होने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि विद्युत विभाग विद्युत खंभों को सही स्थान चिन्हित कर स्थापित करें जिससे आवागमन में बाधा न हो और नाली आदि में रुकावट न आए। बैठक में अछल्दा ब्लाक प्रमुख शरद राना ने पेंशनरों की पेंशन खाते में न पहुंचाने तथा निजी नलकूप बालों के विद्युत लोड आदि की स्वीकृति जैसी समस्याओं से अवगत कराया उन्होंने कहा कि रजुआमऊ में निर्मित वृहद गौशाला का निर्माण मानक के अनुरूप नहीं हुआ है इसकी जांच कराई जाए।

जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने बैठक में प्राप्त सुझावों/ समस्याओं के संबंध में आस्वस्त किया कि उपरोक्त समस्याओं के निराकरण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए निराकरण कराया जाएगा साथ ही बैठकों में उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाएगी। बैठक में भाजपा जिला प्रभारी आनंद कुमार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक चारू निगम, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार वर्मा सहित जनप्रतिनिधि व संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version