फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज कोतवाली पुलिस ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले एक मजदूर का सोमवार को शव बरामद किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अताईपुर जजीद वरी का रहने वाला विनय (38) कस्बा कायमगंज में तंबाकू की गोदाम पर मजदूरी करके परिवार का लालन-पालन करता था।
यह भी देखें : चोरी की मोटर साईकिल के साथ अभियुक्त व फायर कर घायल कर देने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार
दिमाग की संतुलन ठीक न होने पर युवक विनय ने कल रविवार रात्रि किसी समय कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आज सुबह जब मजदूर विनय कमरे से बाहर नहीं निकला तो घर वालों ने कमरे में झांकर कर देखा तो विनय को फांसी के फंदे पर लटका दिखा। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फौरन्सिक टीम एवं पुलिस बल ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पटना की जांच पड़ताल शुरू की और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल फतेहगढ़ को भिजवाया।