Site icon Tejas khabar

एचटी लाइन की चिंगारी से लगी झोपड़ी में आग, चार मवेशियों की मौत, पांच झुलसे

एचटी लाइन की चिंगारी से लगी झोपड़ी में आग, चार मवेशियों की मौत, पांच झुलसे

एचटी लाइन की चिंगारी से लगी झोपड़ी में आग, चार मवेशियों की मौत, पांच झुलसे

अयाना। थाना क्षेत्र के अनिरुद्ध नगर निवासी ब्रजबिहारी निषाद गांव में तीन झोपड़ी रखकर परिवार के साथ रहता था। बुधवार सुबह 6:30 बजे के करीब पास से गुजरी हाई टेंशन लाइन के तारों से निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गयी। आग की लपटें उठती देख ग्रामीणों ने आग बुझाने के प्रयास के साथ फायर बिग्रेड को फोन सूचना दी। फायर बिग्रेड के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया।

यह भी देखें : पांच महीने में पौने तीन करोड़ ने लगायी बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी

तबतक झोपड़ी में बंधे एक भैंस के बच्चे, तीन बकरी जलकर मर गयीं। जबकि दो भैंस झुसल गयी। पीड़ित ब्रजबिहारी ने बताया कि आग से गृहस्थी का सामान, 10 क्विंटल गेहूं, 8 क्विंटल सरसों, दो क्विंटल अरहर, आठ क्विंटल बेझर, दो क्विंटल बाजरा व भूसा जलकर राख हो गया। उसके पास खाने के लिए भी कुछ नही बचा। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी जयप्रकाश पाल ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है। थाना प्रभारी ने बताया कि घायल मवेशियों के उपचार व मरे हुए मवेशियों के पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्साधिकारी को बुलाया गया है। घटना की जानकारी तहसील प्रशासन को दी गयी है।

Exit mobile version