- दिल और दिमाग के मरीज छाए रहे
- रोटरी क्लब की मशीन ने किया महिलाओं का मैमोग्राफी टेस्ट
- रोगियों का किया गया ईसीजी, रुधिर, रक्तचाप व अन्य निशुल्क जांचे
- राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चिकित्सकों द्वारा किया गया उपचार
आगरा। माहौर ग्वार्रे वैश्य समाज की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय माहौर ग्वार्रे महासभा (1923) ने अपने समाज के ही नहीं बल्कि सर्व समाज के लिए राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चिकित्सकों को मुरार नगर में लाकर एक उपलब्धि हासिल की। जिन चिकित्सकों को दिखाने के लिए मरीजों को महीनों प्रतीक्षा करनी पड़ती थी, उन डॉक्टरों को अपने समक्ष सहजता से पाकर मरीज उत्साहित नजर आए। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर अनिल बनवारीया ने समाज के लोगों की सराहना करते हुए महासभा के इस कार्य को सबसे सर्वोत्तम कार्य बताया। 1923 से संचालित हो रही अखिल भारतीय माहौर ग्वार्रे वैश्य महासभा के नेतृत्व में निशुल्क सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा परामर्श शिविर मुरार के भगवान मदन मोहन मंदिर परिसर में लगाया गया। महीनों की तैयारी के बाद जैसे ही चिकित्सक आए, मरीजों का सैलाब उमड़ पड़ा। देखते ही देखते यह संख्या करीब 300 को पार कर गई। मुख एवं दंत रोग, अस्थि रोग, हृदय रोग, नस एवं सर्वाइकल, न्यूरो के अलावा कैंसर के मरीजों ने इस शिविर में प्रतिभाग कर वरिष्ठ चिकित्सकों की सेवाएं ली। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय माहौर ग्वार्रे वैश्य महासभा (स्थापित: 1923) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता के साथ डिप्टी कलेक्टर अनिल बनवारिया ने शिविर में आए सभी विख्यात प्राप्त चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ, पैथोलॉजी स्टॉफ आदि को मोमेंटो आदि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने महासभा द्वारा अगले वर्ष मनाए जाने वाले शताब्दी समारोह की भूमिका भी रखी, जिसमें करीब दर्जनभर शहरों में इस तरह के कार्यक्रमों को मनाए जाने की इच्छा व्यक्ति की गई। सम्मान समारोह में जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रुप में उपस्थित डिप्टी
यह भी देखें: सड़क हादसे में घायल युवक की मौत
कलेक्टर अनिल बनवारीया ने महासभा के इस प्रयास को उचित स्तर का बताते हुए भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करते रहने के लिए का आह्वान किया। शिविर के दौरान नगर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल दिल्ली में होने के बावजूद कांफ्रेंस के जरिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित हुए महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता रामस्वरूप गुप्ता एडवोकेट ने महासभा के कार्यक्रम को और ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सहयोग का आश्वासन देते हुए शुभेच्छा प्रदान की। राष्ट्रीय शिविर संयोजक नरेश चंद गुप्ता ने शिविर में अपनी सेवाएं देने दिल्ली से पधारी राजीव गांधी कैंसर इंस्टिट्यूट की डा. स्वरूपा मित्रा, जीबी पंत हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डा. घनश्याम दास सिंघल, बिरला हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डा. प्रवीण मंगल, गजराजा चिकित्सा महाविद्यालय के डा. विकास सिंघल, दर्द निवारण विशेषज्ञ डा. शक्ति सिंघल, आरोग्यधाम हॉस्पिटल की दंत रोग विशेषज्ञ डॉ लीना गांगिल समेत सभी अतिथियों व चिकित्सकों का आभार प्रकट किया। शिविर में यश पैथोलॉजी के संचालक संजीव गुप्ता ने पूरे समय तक रह कर जांच संबंधी सेवाएं दी गई। संचालन चिकित्सा संयोजक डा. जीतू गांगिल ने किया। इस मौके पर विशेष उपलब्धियों के लिए मुख्य अतिथि डिप्टी कलेक्टर अनिल बनवारिया व राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता एडवोकेट ने डा. जीतू गांगिल को विशेष रूप से सम्मानित किया। शिविर में मुख्य रूप से मदन मोहन मंदिर के अध्यक्ष व महासभा के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष प्रेमकुमार गांगिल, लश्कर से महामंत्री दिनेश बांदिल, संयुक्त महामंत्री प्रदीप गांगिल, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मूलचंद गांगिल, ग्वालियर नगर अध्यक्ष नरेंद्र बंसल, मुरार नगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता राजगुरु, राम प्रकाश गुप्ता, डबरा से शंकर लाल गुप्ता, गोहद से नगर अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, राकेश गुप्ता, बामोर से नगर अध्यक्ष सुरेश चंद गुप्ता समेत तमाम पदाधिकारियों ने सहयोग प्रदान किया।