Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया भारत विकास परिषद की कार्यशाला का हुआ भव्य आयोजन

भारत विकास परिषद की कार्यशाला का हुआ भव्य आयोजन

by Tejas Khabar
भारत विकास परिषद की कार्यशाला का हुआ भव्य आयोजन

औरैया। रविवार को भारत विकास परिषद पांचाल प्रान्त की कार्यशाला का भव्य आयोजन औरैया में होटल पैराडाइस इन में शाखा औरैया के अतिथि में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ एन सी आर -2 के क्षेत्रीय अध्यक्ष लखनऊ से मुकेश जैन, क्षेत्रीय महासचिव बीबी जुनेजा, क्षेत्रीय सचिव झांसी से संजय अग्रवाल, क्षेत्रीय सचिव उरई से अजय इटोरिया, इटावा से विवेक कुलश्रेष्ठ ने दीप प्रज्वलित कर किया, साथ मे प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर रमेश शुक्ला, महासचिव संजय मिश्रा, वित्त सचिव आलोक रायजादा आदि ने भी भारत माता एव विवेकानन्द के चित्र पर पुष्पार्पण किया।

यह भी देखें : रायबरेली और अमेठी की जनता को धन्यवाद देंगे आयेगा पूरा गांधी परिवार

इस कार्यक्रम में इटावा, फर्रुखाबाद, औरैया एवं कन्नौज की कई शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संगठन सचिव एवं महिला संयोजिकायों एव प्रान्त के विभिन्न दायित्वधारियों ने भाग लिया। इस कार्यशाला में 100 लोगों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम के बाद औरैया शाखा का दायित्व ग्रहण कार्यक्रम हुआ। जिसमें अध्यक्ष के रूप में प्रेम नारायण मिश्रा,सचिव गोपालजी वर्मा, कोषाध्यक्ष आनन्द वर्साइयां, संगठन सचिव देव मुनि पोरवाल एवं महिला संयोजिका अनिता परिहार ने शपथ ग्रहण की।

यह भी देखें : मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, एटीसी अधिकारी को ड्यूटी से हटाया गया

इस मौके पर प्रांतीय संरक्षक अशोक त्रिपाठी, जिला समंवयक डॉक्टर एसएस परिहार, कुलदीप सोनी, देवेंद्र त्रिपाठी, अंकित गहोई, सौरभ पुरवार, राजेश बाजपाई, लक्ष्मी कांत दुबे, योगेश विश्नोई, ब्रजेन्द्र पांडेय, बेटा लाल शुक्ला, निलय मिश्रा, विनय अग्रवाल, दीपक सक्सेना, अश्वनी दुबे, आरएन मिश्रा, प्रो.डीएन बाजपाई, स्वतन्त्र अग्रवाल, लालजी अग्रवाल, अनिल महाजन, सोमनाथ विश्नोई आदि लोगों का सहयोग रहा पीएन मिश्रा-अध्यक्ष गोपालजी वर्मा-सचिव भारत विकास परिषद, औरैया का विशेष सहयोग रहा।

You may also like

Leave a Comment