फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के जहानगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को अचानक एक कच्ची दीवार के गिरे मलबे में दबाकर 10 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर की निवासिनी कक्षा चार में पढ़ने वाली बालिका रोशनी (10) पुत्री बृजेश कुमार जाटव आज स्कूल से पढ़ कर अपने घर आ रही थी। जब यह बालिका दोपहर अपने घर के समीपवर्ती गली के किनारे कच्ची दीवार वाले बने एक अन्य मकान के समीप से गुजर रही थी तभी अचानक इसी मकान की दीवार भरभराकर गिर गयी और मलबे में बालिका दब गई।
यह भी देखें : एक ही गांव के युवक व किशोर हुए जहर खुरानी के शिकार
इसके बाद ग्रामीणों की मची चीख पुकार के साथ ग्रामीणों ने तेजी से मलवे को हटाकर बालिका को बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इधर घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार सदर मौके पर पहुंची और पुलिस ने पहुंच कर बालिका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल फतेहगढ़ को भिजवाया।