संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में 56 वीं रैंक लाने वाली पूर्व छात्रा का सेंट जोसेफ विद्यालय में किया गया सम्मान

औरैया

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में 56 वीं रैंक लाने वाली पूर्व छात्रा का सेंट जोसेफ विद्यालय में किया गया सम्मान

By Tejas Khabar

April 24, 2024

दिबियापुर (ओरैया)। मंजिले उनको मिलती हैं जिनके सपनों’ में जान होती है पंखों से कुछ नहीं होता हैं । हौसलों से उड़ान होती है।” सेंट जोसेफ विद्यालय एनटीपीसी दिबियापुर के लिए ये गौरव का दिन रहा क्योंकि उनके विद्यालय में केजी से कक्षा 10 तक की शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्रा सुरभि श्रीवास्तव जिन्होनें संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में 56 वीं रैंक लाने वाली पूर्व छात्रा का स्वागत एवं अभिनंदन बुधवार को सेंट जोसेफ विद्यालय एनटीपीसी में किया गया।

यह भी देखें : गौतमबुद्ध नगर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला,क्या बीजेपी के महेश शर्मा लगा पाएंगे हैट्रिक ?

इस अवसर पर एनटीपीसी के सी.जी. एम. जयदेव परिदा, एजीएम तनमोय दत्ता, बीएसए ओरैया अनिल कुमार व च छात्रा के पिता एबीएसए अछल्दा जगदीश श्रीवास्तव एवं माता जी उपस्थित रही। विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर रोजमी ने सुरभि को शॉल पहनाकर तथा वि‌द्यालय के प्रबंधक फादर जियो एवं एनटीपीसी के महाप्रबंधक ने स्मृति चिह्‌न देकर सम्मानित किया।

यह भी देखें : भाजपा संविधान बदलने पर आमादा : शिवपाल

सुरभि ने अपने संबोधन में विद्यालय का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें पूर्ण निष्ठा एवं तनाव रहित रहकर अध्ययन करने की सलाह सेंट जोसेफ के शिक्षक-शिक्षिकाओं को दी। उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए यहाँ पर रहकर बच्चों को अपना सर्वांगीण विकास करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन वि‌द्यालय के वरिष्ठ शिक्षक फ्रांसिस थॉमस ने किया ।