Site icon Tejas khabar

खेतों की जुताई करा रहा किसान कटीले तार में उलझकर जख्मी

खेतों की जुताई करा रहा किसान कटीले तार में उलझकर जख्मी

खेतों की जुताई करा रहा किसान कटीले तार में उलझकर जख्मी

स्थानीय जिला अस्पताल से उरई अस्पताल के लिए किया गया रेफर

औरैया। जनपद जालौन थाना कुठौद क्षेत्र के ग्राम देविनपुरवा निवासी एक किसान शुक्रवार की सुबह अपने खेतों पर ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था, तभी वह कटीले तार की चपेट में आकर जख्मी हो गया। परिजन उसे तुरंत औरैया जिला संयुक्त चिकित्सालय ले आये जहां से चिकित्सकों ने उरई रेफर कर दिया। . जनपद जालौन थाना कुठौद क्षेत्र के ग्राम देविनपुरवा निवासी किसान महेंद्र शुक्ला 60 वर्ष पुत्र रामसेवक शुक्ला शुक्रवार को सुबह अपने खेतों की जुताई ट्रैक्टर के द्वारा कर रही थे |

यह भी देखें : प्रशासन ने बाढ़ राहत को लेकर तैयारियां की शुरू

इस समय ट्रैक्टर में कटीला तार उलझ गया जिसकी चपेट में उपरोक्त किस आ गया और उसके दोनों पर जख्मी हो गये। जानकारी मिलने पर परिजन उक्त किसान को औरैया जिला संयुक्त चिकित्सालय ले आये। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों के कहने पर जख्मी किसान को उरई जालौन में रेफर कर दिया। किसान की हालत सामान्य बताई जाती है। किसके साथ ही किसान ने अपनी जुबानी बताया कि खेत की जुताई कराते समय खेतों पर लगा तार टूट कर ट्रैक्टर में उलझ गया, जिसकी चपेट में आकर वह जख्मी हुआ है।

Exit mobile version