फतेहपुर । उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के बकेवर क्षेत्र में बुधवार को भारी बारिश और तेज हवाओं के बीच आम का पेड गिरने से उसके नीचे दबकर एक किसान की मृत्यु हो गयी। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़ीपुर निवासी संतोष सैनी का 55 वर्षीय पुत्र शिवराम खेतों की तरफ निकल रहा था कि तभी अचानक तेज हवा और पानी आ गया। इस बीच उसके ऊपर आम का पेड गिर गया। घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गयी।