Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया ईद उल अजहा की नवाज से पहले मस्जिद का छज्जा टूटने से एक दर्जन नवाज़िए हुए घायल

ईद उल अजहा की नवाज से पहले मस्जिद का छज्जा टूटने से एक दर्जन नवाज़िए हुए घायल

by Tejas Khabar
ईद उल अजहा की नवाज से पहले मस्जिद का छज्जा टूटने से एक दर्जन नवाज़िए हुए घायल
  • पुलिस ने सभी घायलों को दिबियापुर सीएचसी में भर्ती कराया, डाक्टरों ने गंभीर घायलो को चिचौली अस्पताल रिफर किया
  • सूचना पर पहुंचे एसडीएम, सीओ औरैया

औरैया। सोमवार की सुबह दिबियापुर थाने से स्टेशन जाने वाली रोड पर बनी मस्जिद में बकरीद के त्योहार की नवाज शुरू होने से पूर्व मस्जिद का छज्जा टूटकर नीचे गिर पड़ा ,जिससे लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए,मौके पर दिबियापुर पुलिस ने पहुंचकर सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया ,जहा डाक्टरों ने गंभीर अवस्था में घायलों को चिचौली स्थित 100 शैय्या अस्पताल रिफर कर दिया। सूचना पर एसडीएम , सीओ पहुंच गए थे।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को बकरीद के पर्व पर सभी लोग सुबह नवाज पढ़ने के लिए दिबियापुर मस्जिद में लोग एकत्र हो रहे थे |

यह भी देखें : दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं योग सप्ताह विभिन्न थानों में भी हुआ शुरू

तभी नवाज शुरू होने से पूर्व मस्जिद का छज्जा गिरने से वसीम पुत्र नूर आलम निवासी वीर अब्दुल हमीद नगर दिबियापुर ,कन्हैया पुत्र हरनाथ निवासी परवाह,अंशुल पुत्र निषाद निवासी बन के पुरवा,फिरोज पुत्र शमसुद्दीन निवासी करौंधा,इमरान पुत्र नसीम अली निवासी असेनी सहित लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए ,सूचना मिलने पर मौके पर मौजूद दिबियापुर इंस्पेक्टर मुकेश बाबू चौहान ने पहुंचकर सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जहा डाक्टरों ने घायलों को चिचौली अस्पताल रिफर कर दिया ।

यह भी देखें : मिशन शक्ति के तहत एन्टी रोमियो अभियान में किया गया जागरुक

अस्पताल में एसडीएम औरैया राकेश सिंह, सीओ औरैया एम पी सिंह ,दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा आदि ने पहुंचकर घायलों के हालचाल लिए। सीओ महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि की छज्जा जीर्ण शीर्ण था जिस पर कुछ लोग चढ़ गए थे जिस कारण छज्जा टूट कर नीचे गिर पड़ा था। कोई बड़ी जनहानि नही हुई है।और नवाज को सकुशल संपन्न कराया गया मौके पर स्थिति सामान्य है।

You may also like

Leave a Comment