औरैया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ, जनपद औरैया के एक प्रतिनिधिमंडल में प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम कुमार शुक्ल एवं जिला महामंत्री उमेश कुमार त्रिपाठी ने जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे से जिला पंचायत इण्टर कालेज मुरादगंज के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का तीन माह से वेतन भुगतान न होने , जिला विद्यालय निरीक्षक औरैया द्वारा मृतक आश्रित पूनम देवी पत्नी स्व0 मोहन की नियुक्ति की ज्वाइनिंग करने एवं संजय कुमार दुवे (परिचारक) के स्थानांतरण इन्दिरा गांधी उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय दिवियापुर में किये जाने के सम्बन्ध में वार्ता की। जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि अतिशीघ्र वेतन भुगतान एवं मृतक आश्रित की ज्वाइनिंग इसी हफ्ते में कर दी जायेगी तथा स्थानांतरण करने का आश्वासन दिया ।
विभिन्न समस्यायों के संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष से शिक्षणेत्तर संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने वार्ता की
196