Home » 15 फीट गहरे बोरवेल के गड्ढे में गिरी गाय

15 फीट गहरे बोरवेल के गड्ढे में गिरी गाय

by

पुलिस व ग्रामीणों की मदद से जेसीबी द्वारा गाय को निकाला गया

औरैया (फफूंद): मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के गदनपुर गांव में एक गाय अचानक 15 फीट गहरे बोरवेल के गड्ढे में जा गिरी । गाय के गिरने के लगभग 1घंटे बाद खेत मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से और ग्रामीणों के सहयोग से सुरक्षित निकाल लिया गया । थाना क्षेत्र के ग्राम गदनपुर में 15 फीट गहरे बोरवेल के गढ्ढे में गाय गिर गयी थी । खेत मालिक राम नरेश पुत्र रामसनेही सुबह अपने खेतों पर पानी लगाने गया तो उसने बोरवेल में गाय को पड़ा देखा । उसने तत्काल गांव वालों को बोरवेल में गाय पड़ी होने की सूचना दी।

यह भी देखें…मोबाइल टावरों से बैटरी या चुराने वाले गिरोह के 8 सदस्य इटावा में धरे गए

मौके पर पहुंचे गांव के लोगों ने गाय को बोरवेल से बाहर निकालने की भरसक कोशिश की लेकिन वह बाहर नहीं निकल सकी। तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक उपेंद्र सिंह के अथक प्रयासों व कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी मशीन की मदद के जरिए गाय को बोरवेल के गहरे गड्ढे से सुरक्षित बाहर निकाला गया ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News