पुलिस व ग्रामीणों की मदद से जेसीबी द्वारा गाय को निकाला गया
औरैया (फफूंद): मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के गदनपुर गांव में एक गाय अचानक 15 फीट गहरे बोरवेल के गड्ढे में जा गिरी । गाय के गिरने के लगभग 1घंटे बाद खेत मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से और ग्रामीणों के सहयोग से सुरक्षित निकाल लिया गया । थाना क्षेत्र के ग्राम गदनपुर में 15 फीट गहरे बोरवेल के गढ्ढे में गाय गिर गयी थी । खेत मालिक राम नरेश पुत्र रामसनेही सुबह अपने खेतों पर पानी लगाने गया तो उसने बोरवेल में गाय को पड़ा देखा । उसने तत्काल गांव वालों को बोरवेल में गाय पड़ी होने की सूचना दी।
यह भी देखें…मोबाइल टावरों से बैटरी या चुराने वाले गिरोह के 8 सदस्य इटावा में धरे गए
मौके पर पहुंचे गांव के लोगों ने गाय को बोरवेल से बाहर निकालने की भरसक कोशिश की लेकिन वह बाहर नहीं निकल सकी। तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक उपेंद्र सिंह के अथक प्रयासों व कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी मशीन की मदद के जरिए गाय को बोरवेल के गहरे गड्ढे से सुरक्षित बाहर निकाला गया ।