Site icon Tejas khabar

‘भरतपुर का सूरजमल’ पुस्तक की प्रति बीजेपी अध्यक्ष नड्डा को भेंट की

'भरतपुर का सूरजमल' पुस्तक की प्रति बीजेपी अध्यक्ष नड्डा को भेंट की

'भरतपुर का सूरजमल' पुस्तक की प्रति बीजेपी अध्यक्ष नड्डा को भेंट की

हनुमान गढ़ । राजस्थान के हनुमान गढ़ में जाट समाज की ओर से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जोरदार स्वागत कर पत्रकार और राष्ट्रवादी लेखक मुनीष त्रिपाठी की चर्चित किताब भरतपुर का सूरजमल की प्रति भेंट की गई। नड्डा ने किताब की भूरि भूरि प्रशंसा कर लेखक को शुभकामनाएं दी । सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा के पदाधिकारी नरेंद्र शाहू ने अपने साथियों के साथ पुस्तक ‘भरतपुर का सूरजमल’ की प्रति भेंट की ।

यह भी देखें : ‘माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा’ वक्तव्य ट्विटर पर हुआ टाप ट्रेंड

नरेन्द्र शाहू ने बताया कि वह इस शोधपरक किताब को राजस्थान के विद्यालयों और महाविद्यालयों के पाठ्यक्रम में शामिल कराने की मुहिम छेड़ेंगे । साथ ही जाट एशोसिएशन और समाज के जागरूक लोग इस किताब पर फ़िल्म, बेवफिल्म और सीरियल बनाने के लिये फ़िल्म निर्माताओं से बातचीत भी करेंगे। इसके पहले भी नरेंद्र शाहू ने अपने साथियों के साथ केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और केंद्रीय संस्कृति मंत्री अर्जुन सिंह मेघवाल को भी ‘भरतपुर का सूरजमल’ की प्रति भेंट कर चुके है। दोनों मंत्रियों ने पुस्तक की विषयवस्तु और लेखक मुनीष त्रिपाठी की भूरि भूरि प्रशंसा और सराहना की थी।

Exit mobile version