दिबियापुर: गुरुवार सुबह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष व उनके एक साथी के विरुद्ध जान से मारने की धमकी देने का मामला दिबियापुर थाने में दर्ज कराया गया है. आरोप है कि दोनों एक दुर्घटना के मामले में हस्तक्षेप करने गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक जब मृतक के परिजनों ने विरोध जताया तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी. उधर मामले में प्रसपा जिलाध्यक्ष ने आरोपों को गलत बताया और खा की उन्होंने किसी को कोई धमकी नहीं दी है.
दिबियापुर थाने में दर्ज कराए गए मामले में रामअवतार निवासी मोहल्ला तिवारीयान फफूंद जनपद औरैया ने बताया की उनके बेटे सरबिंदु शेखर अग्निहोत्री की दुर्घटना में बुधवार की शाम मौत हो गई थीl बेटे का शव हॉस्पिटल में रखा था. पुलिस की मौजूदगी में वह दुर्घटना की तहरीर लिख रहे थे. तभी वहां पर बॉबी यादव निवासी इंदिरा नगर दिबियापुर व योगेंद्र उर्फ कल्लू यादव निवासी जुआ थाना फफूंद जनपद औरैया आए और तहरीर की फोटो खींचने लगे जब उन्होंने इसका विरोध किया तो गाली गलौज जान से मारने की धमकी देते हुए कहां की अपना प्रार्थना पत्र वापस ले लो वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहो. पुलिस ने धारा 504, 506 के तहत अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है. वही इस संबंध में प्रभारी थाना निरीक्षक विनोद शुक्ला ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है मामले की गंभीरता से जांच की जा रही हैl