- 11 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर;
- फर्रुखाबाद लौट रहे थे सभी
दिबियापुर (औरैया)। नगर के बेला रोड पर बारातियों से भरी कार अनियंत्रित होकर बिजली पोल से जा टकराई। हादसे में कार सवार 11 लोग घायल हो गए। आस पास के लोगों ने सभी घायलों को बाहर निकाला। एंबुलेंस से सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से तीन को गंभीर हालत में सैफई रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि चालक को नींद आ जाने से ये हादसा हुआ। सहायल के पुराना पूर्वा गांव से बारात फफूंद के बरुआ गई थी। इसमें शामिल होने के लिए फर्रुखाबाद से भी रिश्तेदार आए थे।
यह भी देखें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकास की तरफ बढ़ रहा _ लाखन सिंह
बारात में शामिल होने के बाद सभी 11 लोग इको कार में सवार होकर वापस फर्रुखाबाद जा रहे थे। शनिवार सुबह जब कार दिबियापुर के बेला रोड पर पहुंची तो चालक को झपकी आ गई। जिससे कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से जा टकराई। तेज आवाज के साथ ही कार में चीख पुकार मच गई। लोगों ने दौड़कर कार के अंदर फंसे सभी को बाहर निकाला। घायलों में 19 वर्षीय रजनी, 42 वर्षीय अनीता, 15 वर्षीय प्रियंका के अलावा 23 वर्षीय कीर्ति, 30 वर्षीय साधना, 32 वर्षीय रीना देवी, 10 वर्षीय अंश, 8 वर्षीय नैतिक, 6 वर्षीय कनक और 15 वर्षीय दीक्षा हैं। स्थानीयों ने घायलों को जल्दी सीएचसी में भर्ती कराया। यहां से तीन लोगों को हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया है। वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।