अयाना। तहसीलदार अजीतमल जीतेश वर्मा के नेतृत्व में गुरुवाकर को राजस्व टीम ने मिशन समाधान के तहत बीहड़ पट्टी की ग्राम पंचायत धनऊपुर में अभियान चलाया। जिसमें टीम ने चार विवादित जगहों को कब्जा मुक्त करवाया। तहसीलदार जीतेश वर्मा, बीडीओ औरैया बब्बन प्रसाद मौर्य, कानूनगो अरविंद कुमार, अमित कुमार, लेखपाल नीतू, विमलेश मोहन, गिरजेश, अंकित सिंह, विशाल बाबू, सुशील प्रताप, अभिषेक कुमार, अनामिका, पंचायत सचिव अर्पित यादव गुरुवार सुबह टीम के साथ धनऊपुर पहुंचे। टीम ने पैमाइश के बाद गाटा संख्या 336, 492 के चकरोड को कब्जा मुक्त करवाया।
यह भी देखें : प्रधान दंपत्ति ने योगी को भेंट किया मियाजाकी आम
इसके बाद गाटा संख्या 338 व 181 में ग्राम सभा की जमीन चिन्हित कर ग्राम प्रधान को सौंपी। प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक संपदा शुक्ला ने स्कूल की जमीन पर कब्जा होने की शिकायत की थी। मामले में स्कूल की भूमि की पैमाइश के बाद मिले कब्जे को हटवाया गया। इसके अलावा टीम ने दशरथ, मूरत सिंह व प्रदीप आदि में पारिवारिक भूमि के बदवारे के विवाद को आपसी सहमति से निपटाया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यस्था के लिए एसआई नसीरुद्दीन टीम के साथ मौजूद रहे। तहसीलदार जीतेश वर्मा ने बताया कि अभियान के तहत प्रत्येक गुरुवार को ग्राम पंचायत चिन्हित कर भूमि विवाद के मशलों को शांतिपूर्वक व आपसी सहमति से निपटाया जाएगा।