84
अयाना। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि रविवार को थाना क्षेत्र में वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया गया। जिसमें मौंटू उर्फ देवेंद्र निवासी धनऊपुर, दीपम उर्फ पुष्पेंद्र निवासी जैनपुर कोतवाली अजीतमल, सरोजनी निवासी करके का पुरवा, श्यामा देवी, अर्चना निवासी सिखरना व रामकुंवर निवासी नगला वनारस को गिरफ्तार किया। सभी को कोर्ट में पेश किया गया है।