Tejas khabar

इटावा में कार की टक्कर से बाइक सवार किशोर उछलकर चंबल नदी में समाया, पिता गंभीर हालत में सैफई रेफर

इटावा में कार की टक्कर से बाइक सवार किशोर उछलकर चंबल नदी में समाया
इटावा में कार की टक्कर से बाइक सवार किशोर उछलकर चंबल नदी में समाया

देर रात चकरनगर सहसों मार्ग पर चंबल नदी पुल पर हुआ हादसा

इटावा। यूपी के इटावा जिले में सहसों व चकरनगर को जोड़ने वाले चंबल पुल पर बुधवार रात एक बाइक में कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार एक किशोर उछलकर चंबल नदी में जा गिरा। हादसे में किशोर के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक हेलमेट लगाए था इसलिए उसकी जान बच गई। पुलिस पहले तो सीमा विवाद में उलझी रही और बाद में नाव से और फिर गोताखोरों की मदद से किशोर की खोज की, लेकिन किशोर का देर शाम तक कोई सुराग नहीं लग सका।

यह भी देखें :भाजपा मंडल कार्यकर्ता का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ

परिजनों को सूचना मिली तो वे पुल पर पहुंच गए और रास्ता जाम कर दिया। पुलिस ने जाम खुलवाने की कोशिश की, लेकिन परिजनों का आरोप था कि कार सवार नशे में थे और पुल के दोनों ओर चेकिंग होने के बावजूद कार सवारों को पकड़ा नहीं जा सका। इस दौरान लगभग सात घंटे जाम के हालात रहे जिसे एसडीएम व सीेओ ने बामशक्कत खुलवाया। देर शाम तक किशोर को ढूंढा नहीं जा सका था। वहीं घायल पिता को जिला अस्पताल से सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया गया। मौके पर भरथना विधायक पहुंची और विलाप कर रही बच्चे की मां को धीरज बंधाने का प्रयास किया।
मैनपुरी जनपद के करहल थानांतर्गत कोरियन निवासी सर्वेश सिंह यादव अपनी पत्नी शांति व 15 वर्षीय बेटे देव सिंह के साथ बाइक से थाना सहसों के सिरसा गांव स्थित अपनी बहन के यहां मूल संस्कार में दावत में बुधवार की रात गए थे।

यह भी देखें :सरकार के किसान विरोधी रवैया के खिलाफ जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन

कार्यक्रम संपन्न हो जाने के बाद रात लगभग 10 बजे सर्वेश अपने पुत्र देव सिंह को लेकर घर को लौट रहे थे। चंबल पुल पर तेज गति से चकरनगर की ओर से आ रही एक कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। आवाज सुनकर आगे चल रहा एक लोडर जिसमें उनकी पत्नी व अन्य रिश्तेदार सवार थे, उन्होंने आकर देखा तो सर्वेश सड़क पर घायल पड़े थे, बाइक क्षतिग्रस्त पड़ी थी, लेकिन देव का अता पता नहीं था। घायल सर्वेश ने बताया कि देव नदी में जा गिरा। तब तक कार हनुमंतपुरा की ओर भाग गई थी। घटना की सूचना गांव स्थित रिश्तेदारों आदि को दी गई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर नदी में गिरे किशोर की सेंचुरी की नावों से खोजबीन शुरू कराई तथा घायल सर्वेश को जिला अस्पताल भेजा जिसे हालत गंभीर होने पर सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया गया।

यह भी देखें :बिजली के करेन्ट से घर के इकलौते पुत्र की मौत, कोहराम

Exit mobile version