- इटावा के सैफई थाना क्षेत्र का मामला
- दीपावली पर दूध ना देने पर भी विवाद के बाद युवक के खिलाफ दर्ज कराया गया था एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा
- सैफई क्षेत्र के लोहा नगला गांव निवासी परशुराम यादव के पुत्र अंकित ने किया सुसाइड
- युवक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
इटावा | एएसपी ग्रामीण ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि अंकित यादव अपने गांव के पास रम्पुरा गांव में दूध की डेरी चलाता था। कुछ महीने पहले रम्पुरा निवासी चरण सिंह ने बसरेहर थाने में न्यायालय के आदेश पर एससी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया था।
यह भी देखें : वाटर हीटर में करंट आने से बीमार चल रहे किसान की मौत
उसी की तारीख करके अंकित सोमवार को घर आया लेकिन मुकदमे से परेशान होकर तंग हो चुका था। इस वजह से घर के अंदर कमरे में चारपाई पर बैठकर तमंचे से गले में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनते ही परिजनों ने दरवाजा खोला तो अंकित खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। गले में गोली लगी हुई थी और उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर सैफई थाने के प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। मौके पर पुलिस को 315 बोर का एक तमंचा भी मिला है। पुलिस ने युवक के मोबाइल फोन को भी कब्जे में ले लिया है, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।