इटावा में डेयरी चलाने वाले 22 वर्षीय युवक ने एससी एसटी एक्ट के फर्जी मुकदमे से तंग आकर खुद को गोली से उड़ाया

इटावा

इटावा में डेयरी चलाने वाले 22 वर्षीय युवक ने एससी एसटी एक्ट के फर्जी मुकदमे से तंग आकर खुद को गोली से उड़ाया

By Tejas Khabar

April 04, 2023

इटावा | एएसपी ग्रामीण ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि अंकित यादव अपने गांव के पास रम्पुरा गांव में दूध की डेरी चलाता था। कुछ महीने पहले रम्पुरा निवासी चरण सिंह ने बसरेहर थाने में न्यायालय के आदेश पर एससी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया था।

यह भी देखें : वाटर हीटर में करंट आने से बीमार चल रहे किसान की मौत

उसी की तारीख करके अंकित सोमवार को घर आया लेकिन मुकदमे से परेशान होकर तंग हो चुका था। इस वजह से घर के अंदर कमरे में चारपाई पर बैठकर तमंचे से गले में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनते ही परिजनों ने दरवाजा खोला तो अंकित खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। गले में गोली लगी हुई थी और उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर सैफई थाने के प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। मौके पर पुलिस को 315 बोर का एक तमंचा भी मिला है। पुलिस ने युवक के मोबाइल फोन को भी कब्जे में ले लिया है, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।