Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य अवैध असलहा व चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार

वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य अवैध असलहा व चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार

by
वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य अवैध असलहा व चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार

इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी जसवन्तनगर के नेतृत्व में थाना जसवन्तनगर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यो को अवैध असलहा व चोरी की मोटरसाइकिल एवं एक चाकू सहित किया गिरफ्तार थाना जसवन्तनगर पुलिस द्वरा जौनई बॉर्डर थाना जसवंतनगर पर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जा रही थी

यह भी देखें : यूपी में बाढ़ की आफत, टापू में तब्दील हुए प्रदेश के कई गांव…

चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि दो व्यक्ति अवैध असलहा लिए चोरी की मोटरसाइकिल पर फिराजाबाद की तरफ से आ रहे है । मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा सघन होकर चेकिंग की जाने लगी तभी कुछ देर बाद ही एक मोटरसाइकिल हीरो करिज्मा जिसपर 02 व्यक्ति सवार थे पुलिस टीम की चेकिंग को देखकर मोटरसाइकिल को पीछे मुड़कर भागना लगे, जिनपर पुलिस टीम को शक हुआ तो पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा किया गया एवं पुलिस टीम से घिरता देखकर मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियो से मोटरसाइकिल फिसल के गिर गई और दोनों लोग मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे ।

यह भी देखें : दिबियापुर में डाकघर बचत अभिकर्ता के गायब होने से हड़कंप

बदमाश होने का शक होने पर पुलिस टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों को आवश्यक बल का प्रयोग कर घेरकर दोनों व्यक्तियो को ही चौकी से करीब डेढ़ सौ मीटर फिरोजाबाद की तरफ NH2 पर पकड़ लिया जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 01 तमंचा व 01 चाकू बरामद हुआ । पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल के जरूरी प्रपत्र मांगने पर व्यक्तियो द्वारा बताया गया कि यह मोटरसाइकिल हम लोगों ने आगरा कैंट के पास से चोरी की है और इस पर फर्जी नंबर प्लेट लगा ली है । अभियुक्त मुरारी पुत्र राम अवतार निवासी गौरखेड़ा थाना पाली जिला हरदोई के पास से 01 तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए व अभियुक्त छोटू उर्फ मोनू शर्मा पुत्र कमलेश निवासी सवायजपुर थाना लोनार जिला हरदोई की तलाशी लेने पर उसके पास से 01 चाकू बरामद हुआ ।

यह भी देखें : सीएम ने टीम 11 के साथ कि बैठक, 24 घंटों में कोरोना के 5124 नए मामले मिले…


उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना जसवन्तनगर पर मु0अ0सं0 343/20 धारा 411,413,420 भादवि व मु0अ0सं0 344/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 345/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है ।

You may also like

Leave a Comment