- संचालक मंडल का आरोप, लहोखर सहकारी समिति में चहेते सचिव को चार्ज देने पर अड़े सहायक निबंधक
- गोदाम बंद होने से खाद के लिये भटक रहे किसान
औरैया: जिले के विकास खण्ड भाग्यनगर स्थित लहोखर साधन सहकारी समिति की गोदाम सीज हो जाने से क्षेत्रीय किसान काफी परेशान हो रहे हैं। गत 17 अगस्त को सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने समिति में सचिव पद पर हो रही खींचतान के बाद गोदाम को सीज तो कर दिया लेकिन उसकी इस कार्यवाही को संचालन मण्डल ने मनमानी करार देते हुये इसकी आलोचना की है।जानकारी के अनुसार लहोखर स्थित साधन सहकारी समिति में इस वर्ष 31 जनवरी को वहां कार्यरत रहे सचिव विद्याराम यादव सेवानिवृत हुए थे।
यह भी देखें…औरैया में डाक्टर के इलाज दौरान युवक की मौत
समिति पर कार्यरत आंकिक राहुल राजपूत को अध्यक्ष ममतादेवी यादव ने सभी आठ संचालकों की सहमति से प्रभारी सचिव के रुप में कार्यभार गृहण करा दिया। इस संबंध में संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक सहकारिता कानपुर मंडल ने भी संचालकों की कार्यवाही को लिखित तौर पर स्वीकृत देते हुये विभागीय सहमति दी थी। आरोप है कि इस दौरान सहायक निबंधक औरैया कार्यालय से सांठगांठ करके एक अन्य सचिव समिति में कार्यभार ग्रहण करने पहुंचा जिसे अध्यक्ष और संचालको ने वापस भेज दिया। इससे समिति में सचिव को लेकर घमासान जारी है।
यह भी देखें…आरएसएस का प्रत्येक जिले में गो उत्पाद बिक्री केंद्र की स्थापना पर जोर
एक सचिव के रहते दूसरे को चार्ज संभव नहीं
साधन सहकारी समिति लहोखर की अध्यक्ष ममतादेवी यादव ने बताया कि जब उनकी समिति में प्रभारी सचिव राहुल राजपूत का कार्य अच्छा और संतोषजनक है तो दूसरे सचिव को चार्ज दिलवाने की आवश्यकता नहीं है।उन्होंने बताया कि जो अन्य सचिव यहां चार्ज के लिये प्रयासरत है उस पर पहले से ही वित्तीय अनियमितताओं की जांच चल रही है । उन्होंने कहा कि समिति गोदाम सीज किये जाने से लहोखर समेत बैसुंधरा, पीपरपुर, दखलीपुर आदि करीब आधा दर्जन ग्राम पंचायतों के किसान धान की फसल में खाद डालने के लिये भटकने को मजबूर हैं।
यह भी देखें…औरैया में जाली नोट बनाने के उपकरण समेत चार अभियुक्त गिरफ्तार
आज खुलवायेगें सीज हुयी गोदाम
साधन सहकारी समिति लहोखर में चल रहे घमासान के बीच सहायक निबंधक औरैया केके मिश्र ने बताया कि खरीफ फसल में यूरिया की मांग को देखते हुए सोमवार को समिति की सीज गोदाम खुलवा दी जायेगी। उन्होनें बताया कि मौजूदा प्रभारी सचिव की नियुक्ति वैधानिक तरीके से नहीं हुयी है। जिला सहकारी बैंक इटावा से नियुक्त कैडर सचिव की मौजूदगी में समिति के कार्यों को संचालित किया जायेगा।